यूपी की 25 से 30 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस की नजर! क्या मानेंगे सपा चीफ अखिलेश यादव? जानिए

कुमार अभिषेक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

UP Politics: लोकसभा चुनाव को देखते हुए INDIA गठबंधन एक्टिव हो चुका है. INDIA गठबंधन की सबसे बड़ी चुनौती सीट शेयरिंग है. कई राज्यों में अभी से कांग्रेस (Congress) और क्षेत्रिय राजनीतिक दल आमने-सामने आ चुके हैं. इसी बीच उत्तर प्रदेश में भी विपक्षी गठबंधन की सबसे बड़ी चुनौती समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और कांग्रेस के बीच सीट शेयरिंग को लेकर आम सहमति बनाने की है. अब इसी को लेकर अहम खबर सामने आ रही है.

सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस पार्टी ने यूपी में कम से कम 25 सीटों पर चुनाव लड़ने का मन बनाया है. कांग्रेस पार्टी ने यूपी में 25 सीटों का चुनाव किया है. कांग्रेस 25 से कम सीटों पर मानने के लिए तैयार ही नहीं है. यूपी में अब कांग्रेस साल 2009 लोकसभा चुनाव से आगे बढ़ना चाहती है.

25 से 30 सीटों पर कांग्रेस की नजर

कांग्रेस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस की नजर यूपी पर अहम तौर से है. यहां पार्टी ने 25 सीटों की पहचान की है. कांग्रेस प्रदेश नेतृत्व, सपा से 30 से कम सीटों पर बात करने के लिए तैयार नहीं है तो वही कांग्रेस केंद्रीय नेतृत्व चाहता है कि सपा से 25 सीटों पर बात की जाए. इससे कम में ना कांग्रेस का प्रदेश नेतृत्व तैयार है और ना ही कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व. 

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

ऐसे में साफ है कि कांग्रेस का लक्ष्य यूपी में 25 से 30 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का है. अब देखना ये होगा कि क्या सपा, कांग्रेस को यूपी में इतनी सीटे दे पाती है या नहीं? 

2009 के फार्मूले को आगे रख रही है कांग्रेस

बता दें कि साल 2009 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने यूपी में 23 लोकसभा सीटों पर कब्जा किया था. कांग्रेस को अवध क्षेत्र में बड़ी सफलता मिली थी. कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि पार्टी अब 2024 के लोकसभा चुनाव में इससे आगे बढ़ना चाहती है. इससे नीचे आने का सवाल ही पैदा नहीं होता.

कांग्रेस और सपा में बात शुरू

बता दें कि इस संबंध में कांग्रेस और सपा के बीच बातचीत शुरू हो गई है. कांग्रेस के यूपी प्रभारी अविनाश पांडे और सपा के रामगोपाल यादव के बीच सीटों को लेकर बात शुरू भी हो चुकी है. कांग्रेस हर तरह से सपा पर दवाब बना रही है. अब देखना ये होगा कि सपा और कांग्रेस के बीच सीटों को लेकर सहमति कैसे बन पाती है.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT