जिन्ना का समर्थन करने वाले एक तरह से ​तालिबान का भी समर्थन कर रहे: CM योगी

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को लखनऊ में एक ‘सामाजिक सम्मेलन’ को संबोधित किया. इस दौरान सीएम योगी ने कहा, “20 साल पहले अफगानिस्तान में तालिबानियों ने बुद्ध की प्रतिमा को तोप लगाकर उड़ा दिया था, क्योंकि वो भारत की आत्मा को ठेस पहुंचाना चाहते थे. वो भूल गए थे कि क्रिया की प्रतिक्रिया होती है. बाद में उसी तालिबान की कितनी दुर्दशा हुई, जब अमेरिका ने ड्रोन से उन पर हमला किया.”

सीएम योगी ने आगे कहा, “आज सत्ता के लिए जो लोग जिन्ना का समर्थन कर रहे हैं वो एक प्रकार से तालिबान का समर्थन कर रहे हैं, ऐसे लोगों से सतर्क रहने की जरूरत हैं क्योंकि वो सत्ता के लिए कुछ भी कर सकते है.”

बकौल सीएम योगी, “आज भी हमारे देश में बहुत से लोग हैं जो तालिबान का समर्थन कर रहे हैं. तालिबान का समर्थन करने का मतलब महिलाओं का अपमान है, भगवान बुद्ध का अपमान है. ऐसे लोगों से सतर्क रहने ही जरूरत है.”

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

सीएम योगी ने और क्या-क्या कहा?

सीएम योगी ने कहा, “कितना धोखा हुआ है देश के साथ कि जो चंद्रगुप्त मौर्य से हारा था उस सिकंदर को महान बता दिया गया. फिर भी इतिहासकार इस पर मौन साधे हुए हैं.”

विपक्ष पर हमला बोलते हुए सीएम योगी ने कहा,

“2014 से पहले आवास योजना का लाभ चेहरा देखकर मिलता था. सत्ता से संबंधित हैं, विधायक आपकी जाति का है, तो ही उसका लाभ मिलता था, लेकिन आज बड़ी संख्या में गरीबों को बिना भेदभाव के आवास दिया जा रहा है.”

योगी आदित्यनाथ, सीएम

ADVERTISEMENT

सीएम योगी ने कहा, “बीजेपी ने जो कहा वो कर के दिखाया है, कश्मीर से धारा 370 हटाने को कहा था, हटा दिया. अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनाने की बात कही थी, आज अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है.”

उन्होंने आगे कहा, “विपक्ष के पास मुद्दा नहीं है. वो सरदार पटेल का अपमान करना चाहता है. राष्ट्र नायक सरदार पटेल एक ओर हैं और राष्ट्र को तोड़ने वाले जिन्ना दूसरी ओर हैं. वो लोग जिन्ना का समर्थन करते हैं, हम लोग सरदार पटेल का समर्थन करते हैं.”

ADVERTISEMENT

आजादी की लड़ाई की बात कर अखिलेश ने किया गांधी के साथ जिन्ना का जिक्र, बीजेपी ने बोला हमला

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT