CM योगी बोले- ‘आज के भारत को बनाने में सिख गुरुओं के बलिदान की बड़ी भूमिका’

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कहा कि ‘जैसा भारत आज है, उसे बनाने में सिख गुरुओं के बलिदान की बड़ी भूमिका है.

सिख गुरु, गुरु तेग बहादुर (10 गुरुओं में से नौवें) की स्मृति में आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा, “भारत को ‘भारत’ बनाने में सिख गुरु जन के त्याग व बलिदान की बड़ी भूमिका है. उन्हें विस्मृत नहीं कर सकते.”

उन्होंने कहा, “गुरु तेग बहादुर जी महाराज का बलिदान कश्मीर के हिंदुओं के लिए, कश्मीर के पंडितों की सुरक्षा के लिए था. अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि के लिए सिख गुरु जन ने भी आवाज उठाई थी.”

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

सीएम योगी ने इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया, जिन्होंने ‘साहिबजादों’ के शहादत दिवस को ‘वीर बाल दिवस’ के रूप में मनाने का आह्वान किया है .केंद्र ने साहिबजादों द्वारा किए गए महान बलिदान की याद में 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस मनाने का फैसला किया था.

मुख्यमंत्री ने कहा कि देश व धर्म के प्रति माता गुजरी ने उस कालखंड में जो त्याग व बलिदान किया था, वह आज की युवा पीढ़ी व माताओं के लिए एक महान प्रेरणा है.

उन्होंने कहा, “हम सबको इतिहास की घटनाओं से प्रेरणा लेनी चाहिए, जहां भी कोई हमारे बीच फूट डालने का प्रयास करे, उसे तत्काल नकारना चाहिए. हमें नहीं भूलना चाहिए कि महाराजा रणजीत सिंह ने न केवल अमृतसर में स्वर्ण मंदिर अपितु काशी विश्वनाथ मंदिर को भी स्वर्ण मंडित कराने का कार्य किया था.”

ADVERTISEMENT

सीएम योगी का आदेश- सरकारी दफ्तरों में देर से आने वाले अफसरों-कर्मचारियों पर होगा एक्शन

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT