CM योगी बोले- ‘आजादी से पहले अंग्रेजों ने, आजादी के बाद कांग्रेस ने सावरकर का अपमान किया’

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कांग्रेस पर आरोप लगाया कि उसने विनय दामोदर सावरकर जैसे क्रांतिकारी, लेखक, दार्शनिक, कवि का अपमान करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है.

उन्होंने आरोप लगाया,

“आजादी से पहले अंग्रेजों ने और आजादी के बाद कांग्रेस ने राष्ट्रनायक सावरकर का अपमान करने की कोशिशें कीं. उस दौर में सावरकर से बड़ा कोई नहीं था. आजादी के बाद जो सम्मान सावरकर को मिलना चाहिए था वो नहीं मिला.”

योगी आदित्यनाथ

सीएम योगी ने दावा किया कि हिंदुत्व शब्द वीर सावरकर ने दिया था.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

एक बयान के मुताबिक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सावरकर की जयंती पर उदय माहुरकर एवं चिरायु पंडित की सद्य: प्रकाशित पुस्तक ‘वीर सावरकर- जो भारत का विभाजन रोक सकते थे और उनकी राष्ट्रीय सुरक्षा दृष्टि’ पुस्तक के विमोचन में उक्त बात कही.

उन्होंने दावा किया, ‘‘अगर कांग्रेस ने सावरकर की बात मानी होती तो देश का विभाजन नहीं होता.’’ सावरकर ने कहा था कि पाकिस्तान आएंगे-जाएंगे लेकिन हिंदुस्तान हमेशा रहेगा.

मुख्यमंत्री योगी ने कहा, “हर नागरिक को अल्पसंख्यक बहुसंख्यक की दृष्टि से देखने की जगह नागरिक के रूप में देखा जाना चाहिए. हमने इसे उत्तर प्रदेश में लागू किया और सुनिश्चित किया कि सड़क पर न पूजा होगी और न नमाज़ होगी.’’

सीएम योगी ने याद दिलाया कि अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार ने पोर्टब्लेयर की सेल्युलर जेल में उनकी प्रतिमा लगवायी थी जिसे बाद में कांग्रेस की सरकार ने हटवा दिया.

ADVERTISEMENT

(भाषा के इनपुट्स के साथ)

सावरकर पर किताब का विमोचन कर CM योगी बोले- उन जैसा क्रांतिकारी, दार्शनिक, लेखक कोई नहीं

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT