‘सनातन धर्म भारत का राष्ट्रीय धर्म’ -CM योगी के बयान पर मचा बवाल, जयंत चौधरी ने कही ये बात

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बड़ा बयान सामने आया है. जिसमें उन्होंने कहा कि सनातन धर्म भारत का राष्ट्रीय धर्म है. दरअसल, योगी आदित्यनाथ राजस्थान के जालोर दौरे पर हैं. शुक्रवार को यहां उन्होंने भीनमाल में नीलकंठ महादेव मंदिर के एक कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने सनातन धर्म को देश का राष्ट्रीय धर्म बताया. वहीं सीएम योगी के इस बयान ने एक बहस को छिड़ गई है और तमाम पार्टियों के नेताओं की प्रतिक्रिया भी सामने आ रही हैं. वहीं आरएडी नेता जयंत चौधरी ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

जयंत चौधरी ने शनिवार को ट्वीट कर कहा कि योगी जी को शायद पता नहीं लेकिन भारत का कोई एक राष्ट्रीय धर्म नहीं और समाज के संस्कार और मर्यादा संविधान और मानवता के मूल्य से हैं!

दरअसल, सीएम योगी आदित्यनाथ राजस्थान के जालोर में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि हम यदि राष्ट्रीय धर्म से जुड़ते हैं तो देश सुरक्षित होता है. हमारे धर्म स्थलों को तोड़ा जाता है तो उनका फिर से पुनर्निर्माण भी होता है. अयोध्या में 500 साल बाद राम मंदिर बन रहा है. द‍िव्‍य और भव्य मंदिर बन रहा है. इतना ही नहीं सीएम योगी ने यह भी कहा क‍ि क‍िसी काल खंड में अगर हमारे धर्म स्थलों को अपवित्र किया गया है तो उनकी पुनर्स्थापना का एक अभियान चले. आज भारत का राष्ट्रीय मंदिर भगवान राम के मंदिर के रूप में स्थापित हो रहा है. और मुझे बहुत प्रशंता है कि रामलला अगले एक वर्ष में अपने भव्य मंदिर में विराजमान होंगे.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

वहीं योगी आदित्यनाथ के इस बयान पर कांग्रेस नेता उदित राज ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ ने बोला हमारा सनातन धर्म भारत का राष्ट्रीय धर्म है. मतलब सिख , जैन, बौद्ध, निरंकार, ईसाई और इस्लाम धर्म ख़त्म. देश में इन धर्मों के कोई मायने नहीं हैं. उदितराज ने ट्वीट कर योगी आदित्यनाथ के बयान पर हमला बोला है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को राजस्थान के भीनमाल जालौर स्थित नीलकंठ महादेव मंदिर के जीर्णोद्धार और मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में बोल रहे थे.

UP: बढ़ेगा बसों का किराया! एक साल में यूपी रोडवेज को हुआ 210 करोड़ का घाटा

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT