ज्ञानवापी में शिवलिंग मिलने का दावा, ओवैसी बोले- ‘बाबा नहीं मिले हैं, यह फव्वारा है’
वाराणसी स्थित ज्ञानवापी परिसर में वीडियोग्राफी-सर्वे के दौरान सोमवार को वजूखाने में कथित रूप से शिवलिंग मिलने के बाद अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं.…
ADVERTISEMENT
वाराणसी स्थित ज्ञानवापी परिसर में वीडियोग्राफी-सर्वे के दौरान सोमवार को वजूखाने में कथित रूप से शिवलिंग मिलने के बाद अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. एक ओर उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने इस पर खुशी जाहिर की है, तो दूसरी तरफ ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने अपना दावा पेश करते हुए कहा कि मस्जिद में जो मिला है वो शिवलिंग नहीं फव्वारा है.
AIMIM अध्यक्ष ने कहा,
“बाबा नहीं मिले हैं. जो दावा किया जा रहा है कि वहां शिवलिंग मिला है, वहां की मस्जिद कमेटी ने कहा कि यह तो फव्वारा है और हर मस्जिद में फव्वारा होता है. दूसरी अहम बात यह है कि कोर्ट से जो कमिश्नर अपॉइंट हुआ वो कोर्ट नहीं गया, जो पिटीशनर है उनका वकील दौड़कर जाकर जज साहब को बोलता है और जज साहब ने ऑर्डर दे दिया.”
असदुद्दीन ओवैसी
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ओवैसी ने कहा, “कोर्ट ने सील करने को जो कहा है उस इलाके को वो सरासर 1991 के पार्लियामेंट के बनाए गए कानून के खिलाफ है. लोअर कोर्ट कैसे सुप्रीम कोर्ट और पार्लियामेंट के खिलाफ जा सकता है?
केशव मौर्य बोले- ‘मौर्य ने ट्वीट में कहा, ‘बाबा की जय’
ADVERTISEMENT
इस मामले पर यूपी के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मौर्य ने ट्वीट कर कहा था, “सत्य को आप कितना भी छुपा लीजिए लेकिन एक दिन सामने आ ही जाता है क्योंकि सत्य ही शिव है. बाबा की जय, हर हर महादेव.”
गौरतलब है कि वाराणसी की एक स्थानीय अदालत के आदेश पर ज्ञानवापी मस्जिद के अंदर किए गए सर्वे का काम सोमवार को समाप्त हुआ. हिंदू पक्ष का दावा है कि मस्जिद के वजू खाने में शिवलिंग मिला है. इसके बाद अदालत ने जिला प्रशासन को कथित शिवलिंग तथा उसके पाए जाने के स्थान को सील करके वहां किसी के भी जाने पर पाबंदी लगा दी है.
हालांकि मुस्लिम पक्ष शिवलिंग मिलने के दावे को गलत ठहरा रहा है. उसका कहना है कि मुगल काल की मस्जिदों में वजू खाने के अंदर फव्वारा लगाए जाने की परंपरा रही है. उसी का एक पत्थर सर्वे में मिला है, जिसे शिवलिंग बताया जा रहा है.
ADVERTISEMENT
ज्ञानवापी में शिवलिंग मिलने का दावा, AIMPLB ने कहा- ‘नाइंसाफी मुस्लिम बर्दाश्त नहीं करेगा’
ADVERTISEMENT