जन कल्याणकारी दिवस के तौर पर अपना जन्मदिन मनाएंगी मायावती, ये किताब करेंगी लॉन्च
मायावती हर साल अपना जन्मदिन ‘जन कल्याणकारी दिवस’ के तौर पर मनाती हैं.
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा सुप्रीमो मायावती (Mayawati) का 15 जनवरी यानी कल जन्मदिन है. मायावती का जन्मदिन लखनऊ में मनाया जाएगा. इस अवसर पर मायावती प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी और केक भी काटेंगी. मायावती हर साल अपना जन्मदिन ‘जन कल्याणकारी दिवस’ के तौर पर मनाती हैं.
बसपा सुप्रीमो ‘मेरे संघर्ष में जीवन एवं बीएसपी मूवमेंट का सफरनामा’ (बीएसपी इसे ब्लू बुक कहती है) के 19वें संस्करण का विमोचन करेंगी.
मायावती का जन्मदिन लगभग हर बार सियासी तौर पर हलचल पैदा करता है. इस बार भी ऐसे वक्त में जब कांग्रेस पार्टी के नेताओं के मायावती के जन्मदिन पर उनसे मिलने की सुगबुगाहट है. बीएसपी मायावती के जन्मदिन पर लोकसभा चुनाव का बिगुल फूंकने की तैयारी में है. मायावती का दफ्तर नीले रंग के झंडों और तमाम बधाई के पोस्टरों और होर्डिंग से सराबोर है.
15 जनवरी यानी कल मायावती का जन्मदिन लखनऊ में मनाया जाएगा।
इस अवसर पर मायावती प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी और केक भी काटेंगी।
मायावती हर वर्ष अपना जन्मदिन जन कल्याणकारी दिवस के तौर पर मनाती हैं।
बसपा सुप्रीमो 'मेरे संघर्ष में जीवन एवं बीएसपी मूवमेंट का सफरनामा' (बीएसपी इसे ब्लू बुक… pic.twitter.com/aaLeQSp2zw
— UP Tak (@UPTakOfficial) January 14, 2024
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
मायावती को मिला प्राण प्रतिष्ठा समारोह का न्योता
विश्व हिंदू परिषद ने शनिवार को बताया कि बसपा प्रमुख मायावती को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण दिया गया. वीएचपी के मुताबिक मायावती ने निमंत्रण स्वीकार कर लिया है, लेकिन वह समारोह में शामिल नहीं होंगी. विश्व हिंदू परिषद (विहिप) का कहना है कि उत्तर प्रदेश के दोनों पूर्व मुख्यमंत्रियों, अखिलेश यादव और मायावती को 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह में आमंत्रित किया गया.
प्राण प्रतिष्ठा में जारी है तैयारी
बता दें कि 22 जनवरी 2024 इस तारीख को इतिहास के पन्नों में दर्ज किया जाएगा. भगवान श्री राम अपने दिव्य भव्य मंदिर में 22 जनवरी 2024 को विराजमान होंगे. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए देश के दिग्गजों को निमंत्रण भेजा गया. प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होगी लेकिन इसकी शुरुआत 16 जनवरी को सरयू की जलयात्रा के साथ होगी. वहीं 17 जनवरी को गणेश पूजा के साथ प्राण प्रतिष्ठा समारोह की शुरुआत होगी. 22 जनवरी को भगवान की मूर्ति स्थापित होगी और रामलला की पहली आरती प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उतारेंगे.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT