बृजभूषण सिंह बोले- कैसरगंज से लड़ेंगे 24 का चुनाव, दिखा शायराना अंदाज, पहलवानों पर ये बोले

आयुष अग्रवाल

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

UP News: भारतीय जनता पार्टी के सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Braj Bhushan Singh News) इन दिनों काफी चर्चाओं में हैं. महिला पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगाया है. हाल ही में ओलंपियन पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ धरना दिया था. दिल्ली पुलिस ने भी इस मामले में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. इसी बीच बृजभूषण शरण सिंह ने अपनी राजनीतिक शक्ति का एक बार फिर परिचय दिया है.

मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने के मौके पर गोंडा में बृजभूषण शरण सिंह ने बड़ी जनसभा को संबोधित किया है. इस जनसभा में भारी भीड़ शामिल रही. इस दौरान बृजभूषण शरण सिंह ने कई बड़ी बातें बोली.

2024 में भी बनेगी पूर्ण बहुमत की मोदी सरकार

बृजभूषण शरण सिंह ने इस दौरान कहा कि 1984 से 2009 तक कभी पूर्ण बहुमत की सरकार नहीं बनी. मगर साल 2014 में भाजपा को पूर्ण बहुमत मिला और नरेंद्र मोदी की सरकार बनी. इसके बाद 2019 में भी पूर्ण बहुमत की सरकार बनी. अब 2024 में भी पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

इस दौरान पहलवानों के मुद्दे पर उन्होंने कुछ भी बोलने से साफ इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि पहलवानों के मुद्दे पर मुझें कुछ भी नहीं बोलना है. मुझें कोर्ट पर पूरा भरोसा है. इस दौरान उन्होंने ये भी साफ किया कि आने वाले लोकसभा चुनाव में वह कैसरगंज से ही चुनाव मैदान में उतरेंगे.

शायरी भी की

इस दौरान उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए अपना शायराना अंदाज भी पेश किया. उन्होंने कहा, ‘कभी यश कभी गम- कभी जहर पिया जाता है, तब जाकर जमाने में जिया जाता है, इसको रुसवाई कहें या शोहरत अपनी, दबे होठों से नाम लिया जाता है.’

कांग्रेस पर जमकर बरसे

इस दौरान बृजभूषण ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि आज 78 हजार वर्ग मील जमीन पाकिस्तान के कब्जे में है. ये पंडित नेहरू के समय में हुआ था. 33 हजार वर्ग मील जमीन 1962 में चीन ने कब्जा ली. ये भी कांग्रेस के समय में हुआ. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर 1971 में नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री होते तो पाकिस्तान के 92 हजार सैनिक यूं ही नही छोड़े जाते. उनके बदले में पाक से जमीन वापस ली जाती. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने ही आपातकाल लगाया और कांग्रेस के राज में ही 1984 में सिखों का कत्लेआम किया गया.

ADVERTISEMENT

बृजभूषण शरण सिंह ने राम चरित मानस की चौपाई के साथ अपना भाषण खत्म किया. उन्होंने कहा, ‘होइहे वही जो राम रचि राखा, को करि तर्क बढावहीँ शाखा.’

ये है यौन शोषण का मामला

मालूम हो कि साक्षी मलिक, विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया और संगीता फोगाट जैसे शीर्ष पहलवानों ने बृजभूषण पर एक नाबालिग पहलवान समेत सात महिला पहलवानों के यौन शोषण का आरोप लगाया है. दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण के खिलाफ दो प्राथमिकी दर्ज की हैं. पहली प्राथमिकी एक नाबालिग पहलवान के यौन शोषण के आरोपों के मद्देनजर यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत दर्ज की गई है. वहीं, दूसरी प्राथमिकी में शीलभंग करने संबंधी आरोप लगाए हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ADVERTISEMENT

आपको ये भी बता दें कि बृजभूषण ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा है कि उन्हें कोर्ट और पुलिस जांच पर पूरा भरोसा है.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT