आज यूपी में सरकार बनाने का दावा हो जाएगा पेश, जानिए BJP की क्या हैं तैयारियां
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में पूर्ण बहुमत हासिल करने के बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने दोबारा सरकार बनाने की तैयारी में जुटी हुई…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में पूर्ण बहुमत हासिल करने के बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने दोबारा सरकार बनाने की तैयारी में जुटी हुई है. आपको बता दें कि शपथ ग्रहण समारोह से पहले गुरुवार शाम 4 बजे के बाद बीजेपी विधानमंडल दल के नेता के चुनाव के लिए बैठक आयोजित की जाएगी. इस बैठक में बतौर पर्यवेक्षक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और सह पर्यवेक्षक झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास शामिल होंगे.
बीजेपी सूत्रों के अनुसार, गुरुवार को बैठक में योगी आदित्यनाथ के विधानमंडल दल के नेता चुने जाने की औपचारिकता पूरी होगी. प्रस्ताव के अनुमोदन के बाद योगी आदित्यनाथ और अमित शाह बैठक को संबोधित करेंगे. विधायक दल की बैठक में यूपी चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान और यूपी प्रभारी राधमोहन सिंह भी मौजूद रहेंगे.
मिली जानकारी के अनुसार, बैठक के बाद लगभग 5 बजे बीजेपी विधायक दल के नेता योगी आदित्यनाथ राजभवन पहुंचकर राज्यपाल आनंदी बेन पटेल को 273 विधायकों के समर्थन का पत्र सौंप सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे.
हाल में संपन्न विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने अपने सहयोगियों के साथ 403 सदस्यीय विधानसभा में 273 सीटों पर जीत दर्ज की है और यह गत तीन दशक में पहली बार है जब निवर्तमान सरकार ने राज्य की सत्ता में वापसी की है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
लखनऊ: 25 मार्च को शपथ ग्रहण समारोह के अवसर पर रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन, यहां जान लीजिए रूट
ADVERTISEMENT