BJP UP चुनाव को टालने के लिए COVID के बहाने का इस्तेमाल करने की कोशिश कर रही है: येचुरी

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी ने रविवार को कहा कि बीजेपी उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव स्थगित करने के लिए कोविड ​​-19 के बढ़ते मामलों को बहाने के तौर पर इस्तेमाल करने की कोशिश कर रही है, क्योंकि उसे चुनाव में हार नजर आ रही है.

असम के प्रख्यात कम्युनिस्ट नेता नंदेश्वर तालुकर के जन्म शताब्दी समारोह के उपलक्ष्य में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए येचुरी ने कहा कि इलाहाबाद हाई कोर्ट ने चुनाव आयोग से अनुरोध किया है कि वह 2022 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव कोविड​​-19 के ओमीक्रॉन स्वरूप के बढ़ते मामलों के कारण स्थगित करने पर विचार करे.

हालांकि, सीपीएम नेता ने यह नहीं बताया कि हाई कोर्ट का अनुरोध कैसे सत्तारूढ़ बीजेपी के चुनावों को स्थगित करने की मांग के समान है.

पूर्व सांसद ने पूछा, “जब काशी-विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन किया जा रहा था तब क्या कोविड-19 नहीं था?” उन्होंने कहा, “सच तो यह है कि बीजेपी को डर है कि उत्तर प्रदेश में उसकी हार होगी और वह इसका सामना नहीं करना चाहती है.”

राजनीतिक विरोधियों को शांत कराने के लिये (ईडी) जैसी सरकारी एजेंसियों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुए येचुरी ने दावा किया कि बीजेपी सरकार उत्तर प्रदेश में अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को किनारे करने के लिए ईडी का इस्तेमाल कर रही है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

उन्होंने कहा, “अखिलेश यादव को (लोगों से) समर्थन मिल रहा है और इसलिए, उनके स्थानीय नेताओं को ईडी के छापे का सामना करना पड़ रहा है.”

येचुरी ने आरोप लगाया कि केंद्रीय एजेंसियां अपनी विश्वसनीयता खो रही हैं. उन्होंने न्यायपालिका के कामकाज पर भी सवाल उठाए.

ADVERTISEMENT

क्या उत्तर प्रदेश में टलेंगे विधानसभा चुनाव? जानिए चुनाव आयोग का क्या कहना है

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT