कानपुर: EVM का बटन दबाते तस्वीर वायरल होने पर मेयर प्रमिला पांडेय ने अब दी सफाई, ये कहा
कानपुर में अक्सर चर्चा में रहने वाली मेयर प्रमिला पांडेय तीसरे चरण की वोटिंग के दौरान विवादों में घिर गई हैं. रविवार सुबह वह अपने…
ADVERTISEMENT
कानपुर में अक्सर चर्चा में रहने वाली मेयर प्रमिला पांडेय तीसरे चरण की वोटिंग के दौरान विवादों में घिर गई हैं. रविवार सुबह वह अपने क्षेत्र के हडसन पोलिंग बूथ पर वोट डालने पहुंची थीं. वोट डालने के बाद उन्होंने बाहर आकर सबको प्रोत्साहित किया, लेकिन इस बीच बूथ के अंदर उनका वोट डालने की तस्वीर वायरल हो गई. इससे चुनाव आयोग के नियमों को लेकर लोग सवाल उठाने लगे. यह चर्चा का विषय बना कि जब आम आदमी बूथ के अंदर फोन नहीं ले जा सकता, तो EVM का बटन दबाते मेयर की तस्वीर कैसे सामने आ गई.
इस मामले में कानपुर की डीएम ने संज्ञान लेते हुए एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं. डीएम नेहा शर्मा ने कहा है कि, ‘मेयर का वोट डालते फोटो जो वायरल हुआ है, उससे चुनाव की आचार सहिता का उल्लंघन हुआ है. मैंने तुरंत एफआईआर के आदेश दिए हैं.’
इस संबंध में यूपी तक ने कानपुर की मेयर प्रमिला पांडेय से भी बात की है. उन्होंने कहा कि मैंने वोट डाला लेकिन तस्वीर कैसे वायरल हुई, उन्हें इसकी जानकारी नहीं है और वह इसका पता लगाएंगी. मेयर ने कहा है कि वह लगातार लोगों को वोटिंग के लिए प्रोत्साहित कर रही हैं.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT