बीजेपी नेता दया शंकर सिंह बोले- ओम प्रकाश राजभर वैचारिक रूप से बीजेपी के करीब हैं

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

पूर्व मंत्री ओम प्रकाश राजभर के सत्तारूढ़ भाजपा के करीब आने की अटकलों के बीच उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्य मंत्री दया शंकर सिंह (Daya Shankar Singh) ने मंगलवार को कहा कि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओपी राजभर (OP Rajbhar) भाजपा से वैचारिक रूप से करीब हैं.

बलिया में जिला मुख्यालय पर बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता कार्यक्रम के दौरान संवाददाताओं से बातचीत में सिंह ने कहा कि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर भाजपा से वैचारिक रूप से करीब हैं.

उन्होंने कहा, ‘‘राजभर भाजपा के पुराने सहयोगी हैं। वह भाजपा सरकार में मंत्री रहे हैं. राजभर की सोच को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगे बढ़ा रहे हैं.’’

उन्होंने कहा कि राजनीति में कुछ भी हो सकता है. राजनीति में कोई स्थाई दोस्त व दुश्मन नही होता. समय और परिस्थितियों के अनुसार निर्णय किया जाता है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिलों में पिछड़ी जातियों पर प्रभाव रखने वाले मजबूत नेता राजभर ने वर्ष 2017 का विधानसभा चुनाव भाजपा के साथ लड़ा था और वह योगी आदित्यनाथ नीत सरकार में मंत्री भी थे, लेकिन बाद में वह अलग हो गए और इस साल के विधानसभा चुनावों में सपा की अगुवाई वाले गठबंधन में शामिल हो गए.

इस चुनाव में उनकी पार्टी ने छह सीट जीती थीं. हालांकि, इस गठबंधन के सत्ता में नहीं आने के बाद और गठबंधन टूटने के बाद राजभर की सत्तारूढ़ भाजपा से निकटता राष्ट्रपति चुनाव के समय सामने आई.

ओम प्रकाश राजभर को समझना बीजेपी और सपा दोनों के लिए ‘चक्रव्यूह’, देखिए इनका नया पैंतरा

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT