यूपी में अब विधान परिषद को लेकर चर्चाएं, इन 7 मंत्रियों के नाम पर हुए तय, इनसाइड स्टोरी
यूपी में एक बार फिर चुनावी मौसम की दस्तक हुई है. फिलहाल राज्यसभा चुनाव, लोकसभा उपचुनावों के संग विधान परिषद की भी चर्चा है. इस…
ADVERTISEMENT
यूपी में एक बार फिर चुनावी मौसम की दस्तक हुई है. फिलहाल राज्यसभा चुनाव, लोकसभा उपचुनावों के संग विधान परिषद की भी चर्चा है. इस बीच बड़ी खबर बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक से निकल कर सामने आई है. बताया जा रहा है कि इस बैठक में वे सभी नाम तय कर दिए गए हैं, जिन्हें विधान परिषद भेजा जाना है. मुख्यमंत्री आवास पर हुई बैठक में सीएम योगी, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, सुनील बंसल शामिल हुए और नामों पर विचार-विमर्श किया गया.
योगी कैबिनेट में कुल 7 नाम ऐसे हैं जो किसी सदन के सदस्य नहीं हैं. ऐसे में सातों मंत्री विधान परिषद भेजे जाएंगे. इस फेहरिस्त सबसे ऊपर नाम है केशव मौर्य का, जिनका टर्म अभी खत्म हो रहा है. केशव मौर्य के अलावा पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र चौधरी का कार्यकाल खत्म हो रहा है. ऐसे में योगी कैबिनेट की यह दो पुराने मंत्री और 5 नए चेहरे विधान परिषद भेजे जाएंगे.
5 नए चेहरों में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश आजाद अंसारी, आयुष एवं औषधि प्रशासन दयालु शंकर मिश्र, जीपीएस राठौड़, नरेंद्र कश्यप और जसवंत सैनी के नाम हैं.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
चंदौली से दिल्ली पावर कॉरिडोर तक का सफर! जानें दर्शना सिंह को जिन्हें BJP भेज रही राज्यसभा
बता दें कि बीजेपी को कुल 15 विधान परिषद की सीटें मिलनी हैं, जिसमें से 9 सीटें अभी भर जाएंगी. वहीं 6 सीटों पर अगले कुछ हफ्तों में मनोनयन होना है.
ADVERTISEMENT
UP राज्यसभा चुनाव: BJP-SP के उम्मीदवारों के नामांकन पत्र सही मिले, निर्दलीय का पर्चा खारिज
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT