”कार को BJP की गाड़ी के रूप में सजाया, फिर की गई तोड़फोड़”, BJP ने SP पर लगाए बड़े आरोप

संतोष शर्मा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश में 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो चुका है. इस बीच 29 दिसंबर को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रवक्ता संबित पात्रा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके समाजवादी पार्टी (एसपी) पर बड़े आरोप लगाए हैं.

पात्रा ने कहा, ”आप जानते हैं कि विकास के विषय को किस प्रकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने निरंतर आगे बढ़ाया है, कल भी उत्तर प्रदेश के कानपुर में प्रधानमंत्री जी ने मेट्रो का उद्घाटन किया और रैली को संबोधित किया. आज अखबारों में उन विषयों को लेकर कुछ गंभीर टिप्पणियां समाजवादी पार्टी पर हुई हैं.”

पात्रा ने कहा, ”समाजवादी पार्टी किस प्रकार से उस रैली को खत्म करने की साजिश, रैली में दंगा भड़काने और शहर में दंगा भड़काने की कोशिश कर रही थी. आज अखबारों ने गंभीरता के साथ इस विषय को छापा है.”

उन्होंने कहा,

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

  • ”कल जब प्रधानमंत्री जी ने रैली को संबोधित किया, उससे ठीक पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ.”

  • ”उस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक कार थी, जिस पर कुछ कमल के स्टिकर्स लगे हुए थे और प्रधानमंत्री जी का भी एक पोस्टर गाड़ी के पीछे लगा हुआ था.”

  • ADVERTISEMENT

  • ”बीच चौराहे पर गाड़ी को रोककर लाल टोपी पहने हुए एसपी के कार्यकर्ताओं ने उस गाड़ी को तोड़ दिया और उसमें आगजनी की कोशिश भी की गई.”

  • इसके आगे पात्रा ने कहा, ”इस गाड़ी में जो लोग तोड़फोड़ कर रहे थे, उस समय एसपी छात्र सभा के सचिव जिनका नाम अखबारों ने सचिन केसरवानी लिखा है वो भी वहां मौजूद थे. बाद में पुलिस और सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से जांच हुई तो पता चला कि ये गाड़ी भी बीजेपी के कार्यकर्ता की नहीं, बल्कि एसपी छात्र सभा के दूसरे नेता अंकुर पटेल की गाड़ी थी. इस गाड़ी को बीजेपी की गाड़ी के रूप में सजाया गया था.”

    ADVERTISEMENT

    इस मामले में जारी पुलिस के बयान में 5 लोगों की गिरफ्तारी की जानकारी दी गई है. इनकी पहचान सुकांत शर्मा, सचिन केसरवानी, अभिषेक रावत, निकेश कुमार और अंकुर पटेल के रूप में हुई है.

    बयान में कहा गया है, ”जिस ऑल्टो कार में तोड़फोड़ की गई है, वह कार अंकुर पटेल की है… अंकुर पटेल के द्वारा पूरी साजिश के बारे में बताया गया, जिसके आधार पर अन्य अभियुक्तों को चिह्नित कर गिरफ्तार किया गया.”

    बता दें कि इससे पहले पात्रा ने एक वीडियो ट्वीट कर समाजवादी पार्टी पर हमला बोला था.

    पात्रा ने इस ट्वीट में कहा था, ”लाल टोपीधारी समाजवादी पार्टी के गुंडों की यह गुंडागर्दी समाजवाद के नाम पर माफियावाद का प्रतीक बन चुकी है! उत्तर प्रदेश की जनता एक बार फिर माफियावाद को नकार विकासवाद को चुनेगी.”

    बता दें कि एसपी ने इस मामले में सचिन केसरवानी, अंकुर पटेल, अंकेश यादव, सुकांत शर्मा और सुशील राजपूत को पार्टी से निष्कासित कर दिया है.

    छापेमारी पर सियासत: अखिलेश बोले- ‘फोन कॉल डिटेल निकाल लो, पता लग जाएगा कि रुपया किसका है’

      follow whatsapp

      ADVERTISEMENT