रामलला हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे और मंदिर वहीं बन रहा है… CM योगी ने दिया बड़ा बयान
सीएम योगी ने कहा कि हमारे पूरी लड़ाई वही थी. रामलला हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे और मंदिर वहीं पर बन रहा है.
ADVERTISEMENT
अयोध्या स्थित राम मंदिर में 22 जनवरी के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले किए जा रहे अनुष्ठानों की शुरुआत मंगलवार से हो गई है. इन अनुष्ठानों का सिलसिला 21 जनवरी तक जारी रहेगा और 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी. इस बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने हमारे सहयोगी चैनल आज तक से बातचीत की है.
जब सीएम योगी से संजय राउत के आरोप को लेकर सवाल पूछा गया कि गुंबद के नीचे जो जगह थी, वहां पर गर्भ गृह नहीं बन रहा है, मंदिर से गर्भ गृह को दूर बनाया जा रहा है. ऐसा क्यों हो रहा है? इस सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि संजय राउत, उद्धव ठाकरे जी राम मंदिर का दर्शन करने आए थे. उस समय उन्होंने वहां पर तमाम घोषणाएं भी की थीं. उस समय वे अपना अमूल्य सुझाव दिए होते…सभी लोगों को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है.
उन्होंने कहा कि हमारे पूरी लड़ाई वही थी. रामलला हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे और मंदिर वहीं पर बन रहा है.
जब सीएम योगी से पूछा गया कि अयोध्या में बाबरी-राम जन्मभूमि विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद राम मंदिर बन रहा है, तो मंदिर बनने का क्रेडिट बीजेपी क्यों ले रही है? इस सवाल के जवाब में सीएम ने कहा कि कोर्ट के फैसले को पहले भी करवाया जा सकता था. पेंडिंग क्यों डाला गया था, क्यों नहीं आप पैरवी कर रहे थे…देरी का कारण कोर्ट नहीं सरकारें थीं, पार्टियां थीं, वे नहीं चाहती थीं कि इसका फैसला हो.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
सीएम योगी ने कहा कि हम जिस विग्रह को वहां स्थापित कर रहे हैं, अनुष्ठान उस विग्रह का होता है. ऐसा नहीं है कि ये पहली बार हो रहा है. अयोध्या में जो भी कार्यक्रम हो रहे हैं, वो सभी सनातन पद्धति के अनुसार ही हो रहे हैं. शास्त्र परंपराओं से भी चलते हैं, दूसरा लोकहित में परंपराएं बनाई भी जाती हैं.
कांग्रेस के आरोप ‘लोकसभा चुनाव जीतने के लिए अधूरे राम मंदिर का उद्घाटन करा रही है बीजेपी’ पर सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस को किसने इस कार्यक्रम में आने से मना किया था? क्या यह सच नहीं है कि साल 1992 में कांग्रेस ने अपने चुनाव प्रचार का अभियान अयोध्या से नहीं किया था? क्या यह सच नहीं है कि कांग्रेस एक तरफ हिंदुओं को बेवकूफ बनाती थी, तो वहीं दूसरी तरफ मुस्लिम वोट बैंक से भी मोह नहीं छोड़ पाती थी. वोट बैंक की राजनीति कांग्रेस जैसे दलों ने किया है. हमने तो देश की आस्था का सम्मान किया है. जो लोग भी जनआस्था का सम्मान करेगा वो जनविश्वास पर खरा उतरेगा.
चुनाव जीतने के लिए अधूरे राम मंदिर का उद्घाटन करा रही है बीजेपी?
हमारे सहयोगी चैनल को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में सीएम योगी ने कांग्रेस द्वारा लगाए गए आरोपों पर क्या कहा, सुनिए।#CMYogi #RamMandir #AyodhyaRamTemple | @myogiadityanath pic.twitter.com/PSZVOBmGcj
— News Tak (@newstakofficial) January 17, 2024
ADVERTISEMENT
उन्होंने आगे कहा कि सनातन धर्म की परपंरा में मकर संक्रांति के बाद सूर्यनारायण के उत्तरायण में आने के बाद कार्यक्रमों के शुभ मूहुर्त आते हैं. उसी को मानकर शास्त्रों की पद्धति से कार्यक्रम हो रहा है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT