14 जुलाई को हुई एक घंटे की बात और बदल गया ओपी राजभर का मन, पढ़िए इनसाइड स्टोरी
सुभासपा चीफ ओम प्रकाश राजभर (OP Rajbhar News) ने भाजपा से हाथ मिला लिया है. ओपी राजभर एनडीए में शामिल हो गए हैं. खुद गृह…
ADVERTISEMENT
सुभासपा चीफ ओम प्रकाश राजभर (OP Rajbhar News) ने भाजपा से हाथ मिला लिया है. ओपी राजभर एनडीए में शामिल हो गए हैं. खुद गृह मंत्री अमित शाह और ओपी राजभर ने इसकी जानकारी दी है. अमित शाह ने ओपी राजभर का एनडीए में स्वागत किया है और कहा है कि इससे भाजपा और एनडीए को मजबूती मिलेगी. दूसरी तरफ ओपी राजभर ने कहा है कि वंचितों, शोषितों, पिछड़ों को सशक्त करने के लिए भाजपा और सुभासपा साथ आए हैं.
बता दें कि पिछले काफी दिनों से यूपी के सियासी गलियारों में इस तरह की चर्चाएं हो रही थी कि ओपी राजभर एक बार फिर भाजपा के साथ जा सकते हैं. आज यानी रविवार को इन सभी चर्चाओं पर विराम लग गया और ओपी राजभर ने एनडीए में शामिल होने की घोषणा कर दी.
अब हम आपको बताते हैं कि आखिर ओपी राजभर ने एनडीए में आने का फैसला क्यों किया? आखिर किस बात से राजभर का मन बदला और उन्होंने भाजपा के साथ जाने का फैसला किया.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए ओपी राजभर ने एनडीए में शामिल होने की पूरा कहानी बताई. ओपी राजभर ने कहा, “14 तारीख को दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात हुई. उनके साथ कई मुद्दों पर बात हुई. हमने उनके साथ दलितों, शोषितों, वंचितों, महिलाओं और गरीबों के उत्थान को लेकर चर्चा की. उन्होंने हमारी बातों पर अपनी सहमति प्रकट की.”
ओपी राजभर ने आगे कहा, “ अब हमारी पार्टी और भाजपा ने लोकसभा चुनाव 2024 साथ में लड़ने का फैसला किया है. दोनों दलों के मिलने से पूरे प्रदेश में एक बड़ी ताकत पैदा होगी. देश के प्रधानमंत्री की जो सोच है कि गरीबों, दलितों, पिछड़ों का उत्थान हो, उसे आगे बढ़ाने में बहुत मदद मिलेगी.”
#WATCH हमारी पार्टी और भाजपा ने आगामी 2024 चुनाव मिलकर लड़ने का फैसला लिया है। 14 तारीख को दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात हुई और विभिन्न बिंदुओं पर बात हुई। दोनों दल के मिलने से पूरे प्रदेश में एक बड़ी ताकत पैदा होगी। देश के प्रधानमंत्री की जो सोच है उसे आगे बढ़ाने में… https://t.co/YeLE2USFqi pic.twitter.com/ZbddyMF4Xk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 16, 2023
ADVERTISEMENT
क्या कहा अमित शाह ने
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया, “ओम प्रकाश राजभर से दिल्ली में भेंट हुई और उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाले NDA गठबंधन में आने का निर्णय लिया. मैं उनका NDA परिवार में स्वागत करता हूं. राजभर जी के आने से उत्तर प्रदेश में एनडीए को मजबूती मिलेगी और मोदी जी के नेतृत्व में एनडीए द्वारा गरीबों व वंचितों के कल्याण हेतु किए जा रहे प्रयासों को और बल मिलेगा.”
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT