2024 में पीएम फेस बनेंगे अखिलेश यादव! सपा की तरफ से उठ गई बड़ी मांग
Uttar Pradesh News : I.N.D.I.A गठबंधन के 2 अहम दलों के बीच इस समय जमकर बयानबाजी हो रही है. दरअसल कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के…
ADVERTISEMENT
Uttar Pradesh News : I.N.D.I.A गठबंधन के 2 अहम दलों के बीच इस समय जमकर बयानबाजी हो रही है. दरअसल कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच इस समय सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. इसी बीच समाजवादी पार्टी के लखनऊ दफ्तर के बाहर लगे एक बैनर ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा है. दरअसल सपा दफ्तर के बाहर जो बैनर लगाया गया है, उसमें सपा चीफ अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को ‘भावी प्रधानमंत्री’ बताया गया है.
लखनऊ में लगे ये पोस्टर
दरअसल राजधानी लखनऊ स्थित सपा कार्यालय के बाहर एक बैनर लगाया गया है, जिसमें ‘देश के भावी प्रधानमंत्री आदरणीय अखिलेश यादव जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं’ लिखा है. हालांकि अखिलेश की आधिकारिक जन्मतिथि एक जुलाई है. बता दें कि बैनर पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव के साथ—साथ पार्टी प्रदेश प्रवक्ता फखरुल हसन ‘चांद’ की भी तस्वीर लगी है. हसन ने इससे पहले जुलाई में सपा प्रमुख के जन्मदिन पर भी पार्टी के दफ्तर के बाहर ऐसा ही बैनर लगवाया था.
"पोस्टर कौन क्या-क्या चिपकाता रहता है…इसका कोई मतलब है क्या"
सपा द्वारा अखिलेश यादव को भावी प्रधानमंत्री बताते हुए पोस्टर लगाए जाने पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने दी प्रतिक्रिया।#AkhileshYadav #SamajwadiParty | @yadavtejashwi pic.twitter.com/QQcJiOxnKO
— News Tak (@newstakofficial) October 23, 2023
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
बता दें कि ये बैनर तब चर्चा का विषय बन रहा है, जब मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों में सीटों के बंटवारे को लेकर सपा और कांग्रेस के बीच विवाद खुलेआम सामने आया है. इस दौरान यूपी कांग्रेस के चीफ अजय राय से लेकर कांग्रेस के बड़े नेता कमलनाथ ने भी अखिलेश को लेकर तंज कसे हैं. दूसरी तरफ अखिलेश ने भी कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है और अजय राय पर भी तीखे हमले किए हैं.
बैनर पर क्या कहना है सपा का?
इस बैनर पर सपा के राष्ट्रीय सचिव एवं प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने भाषा से कहा, ”यह तो कार्यकर्ताओं की भावना है. इसमें और क्या कहा जा सकता है?” इस दौरान उन्होंने साफ कहा कि अखिलेश प्रधानमंत्री पद के दावेदार हैं, ऐसा सपा की तरफ से कभी नहीं कहा गया है.
ADVERTISEMENT
उन्होंने आगे कहा, पार्टी कार्यकर्ताओं का सपना था कि सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव देश के प्रधानमंत्री बनें. अब यही उम्मीद है कि अखिलेश यादव उस सपने को पूरा करेंगे. दिल्ली की गद्दी का रास्ता उत्तर प्रदेश से होकर जाता है और इस राज्य में भारतीय जनता पार्टी को सिर्फ सपा के दम पर ही हराया जा सकता है. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस को भी नसीहत दे डाली. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन में शामिल दलों को बड़ा दिल दिखाना चाहिए और सपा प्रमुख को प्रधानमंत्री पद का दावेदार बनाना चाहिए.
गौरतलब है कि सपा के अंदर अखिलेश यादव को प्रधानमंत्री पद का दावेदार बनाने की मांग पहले भी उठ चुकी है. इसी साल अप्रैल में लखनऊ-मध्य सीट से सपा विधायक एवं पूर्व मंत्री रविदास मेहरोत्रा ने भी यादव को प्रधानमंत्री बनाने की मांग की थी.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT