मुरादाबाद में अखिलेश के प्लेन को नहीं मिली लैंडिंग की इजाजत, सपा ने कहा- ‘जल्द होगा अंत..’
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के प्लेन की मुरादाबाद में लैंडिंग की अनुमति नहीं मिली. समाजवादी पार्टी की…
ADVERTISEMENT
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के प्लेन की मुरादाबाद में लैंडिंग की अनुमति नहीं मिली. समाजवादी पार्टी की ओर से ट्वीट कर दावा किया गया है कि योगी सरकार के दबाव में कमिश्नर और डीएम ने अखिलेश यादव के प्लेन की लैंडिंग नहीं होने दी. समाजवादी पार्टी की ओर से ट्वीट कर इसकी जानकारी दी गई है. सपा ने इसे बेहद निंदनीय और अलोकतांत्रिक बताया है.
समाजवादी पार्टी ने ट्वीट करके आरोप लगाया, ‘‘पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत दिनांक चार फरवरी 2023 को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को मुरादाबाद में एक समारोह में सम्मिलित होना था लेकिन योगी सरकार विमान को उतरने की अनुमति नहीं दे रही है। यह बेहद निंदनीय कृत्य है.भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अहंकार का जल्द होगा अंत.
जानकारी के अनुसार अखिलेश यादव पूर्व विधायक दीप कुमार से मुलाकात करने जा रहे थे लेकिन प्लेन लैंडिग की अनुमति नहीं मिलने के कारण कार्यक्रम को निरस्त कर दिया गया है. समाजवादी पार्टी ने इस पर ट्वीट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है. वहीं इस मामले में मुरादाबाद की नगर मजिस्ट्रेट ज्योति सिंह ने बताया कि हवाई पट्टी पर निर्माण कार्य चल रहा है, ऐसे में उस पर किसी भी विमान का उतरना संभव नहीं है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
मजिस्ट्रेट ज्योति सिंह ने आगे कहा कि उल्लेखनीय है कि तय कार्यक्रम के मुताबिक, यादव के विमान को यहां चार फरवरी को मुधा पांडे हवाई पट्टी पर उतरना था. इससे पहले अखिलेश यादव की ओर से आरोप लगाया गया था कि उनके हेलीकॉप्टर को झांसी में लैंडिंग की अनुमति नहीं मिली. अखिलेश यादव यहां जेल में बंद पूर्व विधायक दीप नारायण यादव से मिलने जाने वाले थे. अखिलेश के प्लेन की लैंडिंग की इजाजत नहीं मिलने से प्रशासन और सपा आमने-सामने आ गए थे.
प्रयागराज पहुंचे धीरेंद्र शास्त्री करेंगे CM योगी से मुलाकात? खुद जानिए उन्होंने क्या कहा
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT