शिवपाल की नाराजगी के बीच अखिलेश ने दिल्ली में मुलायम से की मुलाकात, किस बात पर हुई चर्चा?
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजे घोषित होने के बाद से प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के मुखिया शिवपाल सिंह यादव ने सूबे की राजनीति…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजे घोषित होने के बाद से प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के मुखिया शिवपाल सिंह यादव ने सूबे की राजनीति का माहौल गर्मा दिया. विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी (एसपी) की हार के बाद से ही शिवपाल की अपने भतीजे और एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव से नाराजगी की खबरें खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. इन सब के बीच अखिलेश यादव ने अपने पिता और एसपी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव से शनिवार को दिल्ली में मुलाकात की है. सूत्रों के मुताबिक, इस दौरान दोनों के बीच शिवपाल को लेकर भी चर्चा हुई.
दरअसल, अखिलेश शनिवार को डीएमके के कार्यालय उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए दिल्ली आए थे. इसके बाद अखिलेश ने मुलायम सिंह यादव से मुलाकात की. अखिलेश और मुलायम की मुलाकात के दौरान वहां एक और शख्स मौजूद था, जिसका नाम आशु मालिक है. आपको बता दें कि आशु मालिक विधानसभा चुनाव में सहारनपुर से एसपी के टिकट पर चुनाव जीते हैं और वो मुलायम सिंह यादव के करीबियों में से एक माने जाते हैं.
असल में मुलायम और अखिलेश के बीच क्या बातचीत हुई, यह कहना मुश्किल है. मगर राजनीति में यूं ही तो कुछ होता नहीं है. ऐसे में टाइमिंग को लेकर तमाम तरह की बातें की जा रही हैं. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि ‘शिवापल यादव के बागी तेवर’ को देखते हुए अखिलेश ने अपने पिता से चर्चा की है.
क्या शिवपाल राज्यसभा जाएंगे?
राजनीतिक गलियारों में इस बात के कयास लगाये जा रहे हैं कि बीजेपी शिवपाल को राज्यसभा भेज सकती है और जसवंतनगर सीट उनके बेटे आदित्य यादव को दे सकती है. अखिलेश ने विधानसभा चुनाव में आदित्य यादव को टिकट देने से इनकार कर दिया था.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
शिवपाल ने ट्विटर पर PM मोदी-CM योगी को किया फॉलो
अखिलेश यादव से नाराजगी की खबरों के बीच शिवापल यादव एक के बाद एक चौंकाने वाले फैसले ले रहे हैं. इसी कड़ी में उन्होंने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ट्विटर पर फॉलो किया. इससे पहले उन्होंने अचानक सीएम योगी से तकरीबन 20 मिनट तक मुलाकात भी की थी.
एसपी की सहयोगी दलों की बैठक में नहीं गए थे शिवपाल
गौरतलब है कि पिछले दिनों एसपी चीफ अखिलेश यादव ने अपने सहयोगी दलों के साथ बैठक की थी. इस बैठक में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के चीफ शिवपाल सिंह यादव भी आमंत्रित थे, लेकिन वह शामिल नहीं हुए. इसी के बाद चर्चाओं का दौर शुरू हो गए कि अखिलेश के कुनबे में फिर एक बार सब कुछ सही नहीं चल रहा है.
शिवपाल क्यों हुए नाराज?
आपको बता दें कि चुनाव के बाद नेता प्रतिपक्ष चुने जाने के लिए एसपी ने विधायकों की मीटिंग बुलाई थी, लेकिन इस बैठक में शिवपाल को न्योता नहीं मिला. उन्होंने इसे लेकर खुलेआम नाराजगी जताई और कहा कि वह दो दिनों से लखनऊ में इस मीटिंग का इंतजार कर रहे थे. इसके बाद शिवपाल लखनऊ से इटावा चले गए थे.
ADVERTISEMENT
शिवपाल को मीटिंग में बुलाए जाने की क्यों थी उम्मीद?
दरअसल, 2022 का यूपी विधानसभा चुनाव शिवापल सिंह यादव ने एसपी के टिकट पर लड़ा था और जसवंतनगर सीट से उन्हें जीत हासिल हुई थी. नेता प्रतिपक्ष चुनने के लिए एसपी ने अपने विधायकों को न्योता दिया, ऐसे में शिवपाल को उम्मीद थी कि उन्हें भी बुलाया जाएगा, मगर ऐसा नहीं हुआ.
ऐसे में अगर शिवपाल यादव पाला बदलते है तो कई लोगों को आश्चर्य नहीं होगा, क्योंकि कई मौकों पर अखिलेश ने खुद अपने चाचा पर आदित्यनाथ के संपर्क में रहने और भगवा पार्टी के प्रति नरम रुख अपनाने का आरोप लगाया है.
ADVERTISEMENT
योगी सरकार के मंत्री ने चर्चाओं को दी और हवा, कहा- अखिलेश कर रहे शिवपाल का अपमान
ADVERTISEMENT