CM योगी ने परिवारवाद पर घेरा तो अखिलेश ने ‘वंश वृक्ष’ ट्वीट कर लिखा- पिक्चर अभी बाकी है

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Uttar Pradesh News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अन्य दिग्गज नेता ‘परिवारवाद‘ का जिक्र कर विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमला बोलते हैं. बीती 15 अगस्त को पीएम मोदी ने लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करते हुए ‘भ्रष्टाचार और परिवारवाद‘ के खिलाफ निर्णायक लड़ाई छेड़ने का आह्वान किया था. आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में भी भाजपा अक्सर समाजवादी पार्टी (सपा) पर ‘परिवारवाद’ का आरोप लगाकर निशाना साधती है. अभी सोमवार को ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने करहल में चुनावी जनसभा के दौरान सपा को ‘परिवारवाद’ के नाम पर घेरा था. मगर अब सपा चीफ अखिलेश यादव ने सीएम योगी के वार का पलटवार करते हुए खुद भाजपा पर ही ‘परिवारवाद’ का आरोप लगा दिया है. दरअसल, मंगलवार को अखिलेश ने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें उन नेताओं का नाम है, जिनके बेटे राजनीति में सक्रिय हुए.

सपा चीफ अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा, “पिक्चर अभी बाकी है.”

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

सीएम योगी ने सपा को ‘परिवारवाद’ के नाम पर यूं घेरा

सपा प्रमुख अखिलेश यादव के निर्वाचन क्षेत्र करहल में सपा पर परिवारवाद का आरोप लगाते हुए सोमवार को सीएम योगी ने कहा था,

”ये परिवारवाद से कभी उबर नहीं पाए हैं. सब कुछ परिवार को चाहिए. राष्ट्रीय अध्यक्ष परिवार का, मुख्यमंत्री भी परिवार का, राष्‍ट्रीय महासचिव भी परिवार का, सांसद भी परिवार का, विधायक भी परिवार का, ब्लॉक प्रमुख भी परिवार का. परिवार के दायरे से कोई बाहर नहीं निकल पाता है.”

योगी आदित्यनाथ

ADVERTISEMENT

अखिलेश ने ‘परिवारवाद’ के मुद्दे पर कही ये बात

इन दिनों मैनपुरी उपचुनाव के प्रचार-प्रसार में जुटे सपा मुखिया अखिलेश यादव बीजेपी द्वारा परिवारवाद के लगाए जा रहे आरोपों का जवाब देते हुए देखे जा रहे हैं. अखिलेश ने कहा है कि जब उनके परिवार में विवाद चल रहा था और वो लोग एक नहीं थे तब भाजपा को परेशानी थी. वहीं, अब परिवार में एका हो गया था तब भी भाजपा के लोग परेशान हैं.

गौरतलब है कि सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद रिक्त हुई मैनपुरी संसदीय सीट पर उपचुनाव हो रहा है. उपचुनाव के लिए वोटिंग 5 दिसंबर को होगी जबकि मतगणना 8 दिसंबर को की जाएगी.

मैनपुरी उपचुनाव: सपा ने इटावा के डीएम और एसएसपी को पद से हटाने की मांग की, बताया ये कारण

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT