बीजेपी के लिए मध्यपदेश से भी बड़ी प्रयोगशाला बन गया है महाराष्ट्र: अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने रविवार को दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिए मध्य प्रदेश की तुलना में…
ADVERTISEMENT
समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने रविवार को दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिए मध्य प्रदेश की तुलना में महाराष्ट्र ज्यादा ‘बड़ी प्रयोगशाला’ बनकर उभरा है.
अखिलेश ने पार्टी कार्यालय में संवाददाताओं से बातचीत में एक सवाल पर कहा,
‘महाराष्ट्र में जो कुछ भी हो रहा है…मध्यप्रदेश पहले भाजपा की प्रयोगशाला थी. महाराष्ट्र उससे भी बड़ी प्रयोगशाला बन गया है. आप इसे 2024 के लोकसभा चुनाव तक देखेंगे. भाजपा कई नए प्रयोग करेगी, क्योंकि उसे सत्ता में रहना है। उसे सत्ता से बाहर नहीं जाना है.’
उन्होंने कहा, ‘गरीबों, किसानों, ‘बहुजनों’, उत्पीड़ितों को कोई जगह नहीं मिल सकती है, लेकिन उन्हें (भाजपा) सत्ता में जगह मिलनी चाहिए.’
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
सपा प्रमुख की टिप्पणी महाराष्ट्र में हुए इस राजनीतिक घटनाक्रम की पृष्ठभूमि में महत्वपूर्ण है जिसमें राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के वरिष्ठ नेता अजित पवार ने पार्टी में विभाजन कर दिया और रविवार को एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार में उपमुख्यमंत्री के रूप में शामिल हो गए.
राजभवन में आयोजित समारोह में राज्यपाल रमेश बैंस ने जहां अजित पवार को उपमुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई वहीं एनसीपी के आठ अन्य नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली.
ADVERTISEMENT