भुखमरी की खबरें बन रहीं सुर्खियां, क्या यही BJP सरकार की उपलब्धि है: अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने वैश्विक भुखमरी सूचकांक को लेकर भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. अखिलेश…
ADVERTISEMENT
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने वैश्विक भुखमरी सूचकांक को लेकर भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार पर निशाना साधा है.
अखिलेश ने 15 अक्टूबर को एक मीडिया रिपोर्ट शेयर कर ट्वीट किया है, ”भारत की भुखमरी की खबरें, विश्व की सुर्खियां बनने लगी हैं… क्या यही बीजेपी सरकार की उपलब्धि है.”
भारत 116 देशों के वैश्विक भुखमरी सूचकांक (जीएचआई) 2021 में फिसलकर 101वें स्थान पर आ गया है. इस मामले में वह अपने पड़ोसी देश पाकिस्तान, बांग्लादेश और नेपाल से पीछे है. साल 2020 में भारत 94वें स्थान पर था.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
भूख और कुपोषण पर नजर रखने वाली वैश्विक भुखमरी सूचकांक की वेबसाइट पर गुरुवार को बताया गया कि चीन, ब्राजील और कुवैत सहित अठारह देशों ने पांच से कम के जीएचआई स्कोर के साथ शीर्ष स्थान साझा किया है.
सहायता कार्यों से जुड़ी आयरलैंड की एजेंसी कंसर्न वर्ल्डवाइड और जर्मनी का संगठन वेल्ट हंगर हिल्फ की ओर से संयुक्त रूप से तैयार की गई रिपोर्ट में भारत में भूख के स्तर को ‘चिंताजनक’ बताया गया है.
ADVERTISEMENT
साल 2020 में भारत 107 देशों में 94वें स्थान पर था. अब 116 देशों में यह 101वें स्थान पर आ गया है.
भारत का जीएचआई स्कोर भी गिर गया है. यह साल 2000 में 38.8 था, जो 2012 और 2021 के बीच 28.8 – 27.5 के बीच रहा. जीएचआई स्कोर की गणना चार संकेतकों पर की जाती है, जिनमें अल्पपोषण, कुपोषण, बच्चों की वृद्धि दर और बाल मृत्यु दर शामिल हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक, पड़ोसी देश जैसे नेपाल (76), बांग्लादेश (76), म्यांमार (71) और पाकिस्तान (92) भी भुखमरी को लेकर चिंताजनक स्थिति में हैं, लेकिन उन्होंने भारत की तुलना में अपने नागरिकों को भोजन उपलब्ध कराने को लेकर बेहतर प्रदर्शन किया है.
ADVERTISEMENT
(भाषा के इनपुट्स के साथ)
महानवमी के दिन अखिलेश ने दे दी रामनवमी की शुभकामनाएं, बीजेपी ने कर कर दिया ट्रोल
ADVERTISEMENT