‘हर घर तिरंगा’ अभियान के बाद BJP सांसद वरुण गांधी ने लोगों से की ये अपील, जानिए क्या कहा
देश की आजादी की 75वीं सालगिरह के उपलक्ष्य में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत केंद्र सरकार ने लोगों से 13 से 15 अगस्त के…
ADVERTISEMENT
देश की आजादी की 75वीं सालगिरह के उपलक्ष्य में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत केंद्र सरकार ने लोगों से 13 से 15 अगस्त के बीच अपने-अपने घरों पर तिरंगा लगाने की अपील की थी. सरकार की इस अपील के बाद लोगों ने इस मुहीम में बढ़-चढ़कर हिस्सा भी लिया था. मगर इस उत्सव के बाद झंडों के सम्मानजनक निस्तारण की पीलीभीत से भारतीय जनता पार्टी के सांसद वरुण गांधी ने चिंता जताई है.
पीलीभीत सांसद ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा,
“आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने का उत्सव हमने ’हर घर तिरंगा’ लगाकर मनाया, पर उत्सव की समाप्ति पर एक भी तिरंगा सड़क पर फेंका हुआ ना मिले यह भी हमारी जिम्मेदारी है. जिस तिरंगे से हमारा मान, सम्मान और पहचान है उसकी गरिमा पर आंच ना आए. हर राष्ट्रभक्त अपना कर्तव्य पूरी निष्ठा से निभाएं.”
वरुण गांधी
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री ने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराकर ‘हर घर तिरंगा’ अभियान को मजबूत करने का 22 जुलाई को आह्वान किया था.
ADVERTISEMENT
सरकारी अधिकारियों के मुताबिक, केंद्र द्वारा यह अभियान शुरू किए जाने के बाद से ही लोग इसमें बढ़-चढ़कर भाग लिया. लोगों को गत शुक्रवार तक 20 करोड़ से अधिक राष्ट्रीय ध्वज मुहैया कराए गए.
वहीं, लाल किले की प्राचीर से 76वें स्वतंत्रता दिवस पर देश को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उनकी सरकार के ‘हर घर तिरंगा’ अभियान पर जनता की प्रतिक्रिया देश की सामूहिक चेतना और उसकी ताकत के पुनर्जागरण का संकेत है, जिसकी ‘‘बड़े-बड़े समाजवादी और सामाजिक विज्ञान के विशेषज्ञ’’ भी कल्पना नहीं कर पाए.
ADVERTISEMENT
तिरंगे की कीमत गरीब का निवाला छीन कर वसूलना ‘शर्मनाक: पीलीभीत सांसद वरुण गांधी
ADVERTISEMENT