UP चुनाव: AAP ने जारी किया ‘गारंटी पत्र’, जानिए बिजली-शिक्षा-रोजगार पर क्या-क्या वादे किए

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए आम आदमी पार्टी ने अपना ‘गारंटी पत्र’ जारी किया है. इसे लेकर आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने 27 जनवरी को कहा, ”आम आदमी पार्टी ने उत्तर प्रदेश के लोगों को यह गारंटी दी है कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद 300 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी.”

इसके आगे उन्होंने कहा, ”उत्तर प्रदेश में बिजली के सारे पुराने बकाया माफ किए जाएंगे. 24 घंटे उत्तर प्रदेश के लोगों को बिजली दी जाएगी. किसानों का पूरा बिजली का बिल माफ किया जाएगा.”

सिंह ने कहा,

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

  • ”उत्तर प्रदेश में नौजवानों के लिए आम आदमी पार्टी की गारंटी है की आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद 10 लाख नौकरियां हर साल देंगे. और 5000 रुपये बेरोजगारी भत्ता प्रतिमाह जब तक नौकरी नहीं मिल जाती तब तक देंगे.”

  • ”आम आदमी पार्टी की गारंटी है कि हमारी माताओं बहनों के लिए प्रतिमाह 1000 रुपये आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद हम लोग देंगे.”

  • ADVERTISEMENT

  • ”किसानों के सभी पुराने बकाया कर्ज माफ किए जाएंगे. भाजपा की तरह किसानों के ₹1 या ₹2 और ₹5 का कर्ज नहीं बल्कि सारा का सारा कर्ज माफ किया जाएगा.”

  • ”आम आदमी पार्टी का ऐलान है कि सरकार बनने के बाद हम पूरे बजट का 25% शिक्षा पर खर्च करेंगे.”

  • ADVERTISEMENT

  • ”दिल्ली की तरह ही यूपी में हमने गारंटी दी है और इस घोषणा पत्र के माध्यम से घोषणा की है कि कोई भी उत्तर प्रदेश का जवान सीमा पर शहीद होगा, पुलिस का जवान ड्यूटी पर शहीद होगा तो 1 करोड़ रुपये की सरकारी सम्मान राशि उसके परिवार को दी जाएगी और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी.”

  • ”आम आदमी पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में महिलाओं के लिए और बड़े मुद्दे रखे हैं. उत्तर प्रदेश में महिलाओं के लिए बस यात्रा दिल्ली के तर्ज पर पूरी तरह से निशुल्क की जाएगी. यानी कि माताओं-बहनों को फ्री बस यात्रा देने का ऐलान आम आदमी पार्टी कर रही है.”

  • ”यूपी में CCTV कैमरे की सुरक्षा गांवों, शहरों और वार्डों में होगी. मोहल्लों में माताओं-बहनों की सुरक्षा के लिए और चोर, डकैत, अपराधियों से बचाने के लिए CCTV का जाल बिछाया जाएगा.”

  • ”हमने ऐलान किया है कि यूपी में सरकार बनने के बाद रेहड़ी, पटरी पर काम करने वाले लोगों के लिए उचित स्थान देखकर पहचान-पत्र जारी किया जाएगा और साथ ही उनका 10 लाख रुपये तक का इंश्योरेंस किया जाएगा.”

  • आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी ने कहा, ”हमने ऐलान किया है कि यूपी में जितने भी घोटाले हुए हैं, चाहे जल जीवन मिशन के हजारों करोड़ का भ्रष्टाचार हो, चाहे कुंभ के मेले का भ्रष्टाचार हो… हम इन सारे घोटालों और भ्रष्टाचार की जांच जनलोकपाल कानून बनाकर लोकपाल के माध्यम से कराएंगे और वर्तमान सरकार के भ्रष्टाचारियों को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाएंगे.”

    उन्होंने कहा, ”आज किसानों के सामने जो सबसे बड़ा संकट आता है वह MSP की गारंटी का है. आम आदमी पार्टी यह सुनिश्चित करेगी कि किसान को उसके फसल का उचित दाम मिले. हमने ऐलान किया है कि हम उत्तर प्रदेश में एमएसपी की गारंटी का कानून बनाएंगे. यानी कि अगर कोई भी व्यक्ति न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम पर किसान का अनाज खरीदता हुआ कहीं पकड़ा गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.”

    उन्होंने कहा कि आवारा पशुओं के लिए ‘हमने ऐलान किया है कि गांव और शहरों में बड़ी संख्या में गौशाला बनाएंगे.’ संजय सिंह ने कहा, ”राशन पर हमने घोषणा की है कि हम उत्तर प्रदेश में दिल्ली की तर्ज पर डोर टू डोर राशन वितरित करने की योजना लागू करेंगे.”

    UP चुनाव 2022: AAP ने जारी की उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट, जानिए किसे कहां से मिला टिकट

      follow whatsapp

      ADVERTISEMENT