AAP का UP में सत्ता में आने पर हर साल 10 लाख नौकरी, ₹5000 बेरोजगारी भत्ता देने का एलान

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने नोएडा में बुधवार को एक प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में अगर उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार बनती है, तो पार्टी हर साल 10 लाख बेरोजगारों को रोजगार देगी. इसके अलावा बेरोजगारों को पांच हजार रुपये का मासिक भत्ता देने की भी घोषणा की.

राज्यसभा सदस्य संजय सिंह की मौजूदगी में स‍िसोद‍िया ने नौकरी की स्थिति और पर्चा लीक मामलों को लेकर राज्य की मौजूदा बीजेपी सरकार पर निशाना साधा. युवाओं से वादा ख‍िलाफी का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ सरकार ने 70 लाख नौकरियों का वादा किया था, लेकिन राज्य के युवाओं का मजाक बनाकर रख दिया.

उपमुख्यमंत्री सिसोदिया ने कहा कि यूपी में रोजगार मांगने वाले नौजवानों पर योगी सरकार की तरफ से किस तरह से लाठियां भांजी जाती हैं, यह पूरा देश देख चुका है. उन्होंने कहा कि 70 लाख युवाओं को रोजगार देने का वादा इन्होंने किया था, लेकिन जब भी रोजगार के लिए कोई परीक्षा होती है, तो परीक्षा का पेपर लीक करने में योगी राज नंबर वन है. योगी सरकार को उन्होंने ‘पेपर लीक’ सरकार बताया.

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री ने कहा कि AAP ने इससे पहले 2022 के विधानसभा चुनावों में सत्ता में आने पर किसानों को लाभ और मुफ्त बिजली देने के कदमों की घोषणा की थी.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

उन्होंने कहा,

“आज मैं आम आदमी पार्टी की तरफ से कहना चाहता हूं कि पार्टी को अपना वोट दें और नौकरियां पैदा होंगी, पेपर लीक नहीं होंगे. वर्तमान में, उत्तर प्रदेश के रोजगार कार्यालय की वेबसाइट पर 34 लाख आवेदक नौकरी की तलाश में हैं.”

मनीष सिसोदिया

सिसोदिया ने कहा कि AAP इन 34 लाख नौकरी चाहने वालों, उनके परिवारों और अन्य लोगों को बताना चाहती है, ‘आप सत्ता में आम आदमी पार्टी को वोट देकर रोजगार पैदा कर सकते हैं.”

ADVERTISEMENT

उन्होंने कहा कि इन नौकरियों का सृजन न केवल सरकारी क्षेत्र में बल्कि निजी क्षेत्र में भी होगा. सिसोदिया ने कहा कि इस पर 20 हजार करोड़ रुपये का कुल खर्च होगा और उत्तर प्रदेश का मौजूदा बजट साढे पांच लाख करोड़ का है, जिसमें से यह बजट निकालना बहुत ही आसान है.

AAP नेता ने कहा, “दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की सरकार ने कोरोना के बाद दिल्ली में लाखों लोगों को नौकरियां दी हैं और दिल्ली सरकार युवाओं को नौकरी खोजने वाला नहीं नौकरी देने वाला बनाने पर काम कर रही है.”

उन्होंने दोहराया कि AAP राज्य में सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी और किसी अन्य पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करेगी.

ADVERTISEMENT

उपमुख्यमंत्री ने कहा, ‘हमारा सिर्फ लोगों के साथ गठबंधन है। हम (लोगों के लिए) काम करेंगे.’

उत्तर प्रदेश में धर्म-जाति की राजनीति के अतीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने पर उन्होंने कहा कि एक पार्टी धर्म के आधार पर लोगों का ध्रुवीकरण कर रही है और दूसरी जाति के आधार पर, लेकिन इस बार राज्य के लोगों के पास आप के रूप में एक विकल्प होगा.

लाल बनाम काली, यूपी में अब टोपी पर सियासत, अखिलेश के समर्थन में PM मोदी पर हमलावर हुई AAP

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT