सपा विधायक अतुल प्रधान ने किया सदन की कार्यवाही का फेसबुक LIVE, स्पीकर ने की ये कार्रवाई

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

UP News: उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक अतुल प्रधान को विधानसभा की कार्यवाही का फेसबुक पर सीधा प्रसारण करने को लेकर सदन के अध्यक्ष सतीश महाना के कड़े रुख का सामना करना पड़ा है. विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन सदन की कार्यवाही शुरू होते ही सपा सदस्यों ने सोमवार को हुए रामपुर विधानसभा उपचुनाव के दौरान मतदाताओं को कथित रूप से मतदान से रोककर ‘‘लोकतंत्र की हत्या’’ किए जाने के खिलाफ सदन के बीचों बीच आकर प्रदर्शन किया था.

इसी दौरान महाना ने कहा कि यह संज्ञान में आया है कि सदन के एक सदस्य ने कार्यवाही को फेसबुक पर ‘लाइव’ (सीधा प्रसारण) किया है. उन्होंने कहा कि यह सदन के नियमों के पूरी तरह खिलाफ है और वह इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे.

बाद में उन्होंने कहा कि मामले की जांच-पड़ताल में यह पता चला है कि सरधना सीट से सपा विधायक अतुल प्रधान ने सदन की कार्यवाही का फेसबुक पर सीधा प्रसारण किया है. महाना ने प्रधान को पूरे सत्र के लिए सदन छोड़ने का निर्देश दिया, जिसके बाद सपा विधायक सदन से चले गए.

अन्य सपा विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष से यह कहते हुए अपने निर्णय पर पुनर्विचार की गुजारिश की कि प्रधान पहली बार सदन के सदस्य बने हैं और उन्हें सदन के नियमों की पर्याप्त जानकारी नहीं है. इस पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि कानून की अनदेखी कोई बहाना नहीं है. उन्होंने रियायत देते हुए कहा कि प्रधान को सदन से बाहर किए जाने की कार्रवाई सिर्फ एक दिन के लिये लागू रहेगी.

सपा सदस्यों द्वारा बहुत मान-मनौव्वल करने पर महाना ने प्रधान को मंगलवार अपराह्न एक बजे के बाद से सदन की कार्यवाही में शामिल होने की इजाजत दे दी.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

जेल से छूटे सपा विधायक नाहिद हसन को दिलाई गई विधानसभा सदस्यता की शपथ

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT