MLC चुनाव: समाजवादी पार्टी ने लगाया नामांकन फॉर्म छीने जाने और मारपीट का आरोप

यूपी तक

ADVERTISEMENT

uptak
uptak
social share
google news

समाजवादी पार्टी (एसपी) के एक प्रतिनिधिमंडल ने 21 मार्च को विधान परिषद चुनाव में पार्टी प्रत्याशी उदयवीर सिंह से कथित तौर पर जबरन नामांकन फॉर्म छीने जाने के मामले में यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन सौंप कर शिकायत की है. उदयवीर सिंह मथुरा-एटा-मैनपुरी निर्वाचन क्षेत्र से एसपी प्रत्याशी के रूप में नामांकन करने एटा स्थित जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे थे.

एसपी के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर यह ज्ञापन निर्वाचन अधिकारी को दिया गया है. साथ ही इस ज्ञापन में एसपी ने इटावा-फर्रुखाबाद में पार्टी कार्यकर्ताओं-समर्थकों से मारपीट किए जाने की भी शिकायत की है.

इसके अलावा एसपी के इस प्रतिनिधिमंडल ने कई अन्य जनपदों में कथित तौर पर पार्टी कार्यकर्ताओं को नामांकन से रोकने जैसी घटनाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की है.

यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है, “प्रदेश में अराजकता का माहौल बन गया है और लोग भयभीत हो गए हैं. चुनाव प्रभावित हो रहा है और स्वतंत्र निष्पक्ष और निर्भीक चुनाव सम्पन्न होने में प्रश्नचिह्न लग रहा है.”

प्रतिनिधिमंडल में राजेंद्र चौधरी, अरविंद कुमार सिंह, रविदास मेहरोत्रा और केके श्रीवास्तव शामिल थे.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

विधान परिषद चुनाव: एक बार फिर होगा BJP और SP के बीच सीधा मुकाबला, जानिए बड़ी बातें

    Main news
    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT