Exclusive: यूपी के जमींदार की कहानी सुनाकर शरद पवार ने कसा कांग्रेस पर तंज

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

एक तरफ कांग्रेस ने जहां उत्तर प्रदेश 2022 चुनावों में उपस्थिति दर्ज कराने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है, वहीं दूसरी तरफ पार्टी को अपने वजूद को लेकर सहयोगियों का ही तंज झेलने को मिल रहा है. यह तंज जब भारतीय राजनीति के दिग्गत नेताओं में एक शरद पवार की तरफ से आए, तो चर्चा होना स्वभाविक है. शरद पवार ने इस बार कहानी सुनाते हुए तंज कसा है और यह कहानी है यूपी के जमींदार की. आइए पहले जानते हैं कि एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने आखिर क्या कहा.

‘मैंने पहले यूपी के जमींदारों की एक कहानी सुनाई थी, जिनके पास काफी जमीनें और बड़ी हवेलियां हुआ करती थीं. लैंड सीलिंग एक्ट के बाद उनकी जमीन घटकर 15-20 एकड़ रह गई. उनके पास इतनी क्षमता नहीं रही कि अपनी हवेलियों का रख-रखाव भी कर पाएं. हर सुबह वह उठते और जमीन की ओर देखकर कहते कि ये सारी हमारी हुआ करती थीं. ऐसी ही मानसिकता (कांग्रेस की) है उनकी, सच्चाई को स्वीकार करने की जरूरत है.’

एनसीपी चीफ शरद पवार.

अब आप समझ गए होंगे कि शरद पवार अपने तंज में यह कहने की कोशिश कर रहे हैं कि ग्रैंड ओल्ड पार्टी अपने वर्तमान की कमजोरी को स्वीकार नहीं कर रही है, बल्कि अतीत के वैभव को आज भी याद कर रही है. हमारे सहयोगी मुंबई तक को मराठी में दिए गए इंटरव्यू में शरद पवार ने मोदी सरकार के खिलाफ विपक्षी एकता, कांग्रेस में नेतृत्व के सवाल जैसे राष्ट्रीय राजनीतिक मुद्दों के अलावा महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी (MVA) सरकार के भविष्य को लेकर विस्तार से बात की.

शरद पवार से पूछा गया कि जब विपक्षी एकता की बात आती है, तो कांग्रेस की तरफ से पीएम कैंडिडेट के लिए राहुल गांधी का नाम आगे किया जाता है. विपक्ष राहुल के नाम पर एकजुट नजर नहीं आता. इसपर महाराष्ट्र के क्षेत्रीय क्षत्रप ने कहा कि जब नेतृत्व की बात आती है, तो कांग्रेस के नेता बड़े संवेदनशील हो जाते हैं. हालांकि पवार ने यह भी माना कि राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस ही ऐसी पार्टी है, जिसकी पूरे भारत में उपस्थिति है और बीजेपी का विकल्प यही पार्टी हो सकती है. पवार ने कहा कि कुछ राज्यों में कांग्रेस सत्ता में है. उन्होंने कहा, लेकिन हम पुरानी कांग्रेस देखने के आदी हैं. आज की कांग्रेस अपने पुराने वजूद के आसपास भी नहीं है. कांग्रेस कमजोर हो गई है, उसके कई अपने पार्टी छोड़कर जा चुके हैं.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

(शरद पवार ने अपने Exclusive इंटरव्यू में राजदीप सरदेसाई और साहिल जोशी से की बात. ऊपर आपने पढ़ा इंटरव्यू का संपादित अंश).

अगर आप मराठी भाषा जानते हैं, तो नीचे वीडियो में देखकर और सुन सकते हैं शरद पवार का इंटरव्यू.

ADVERTISEMENT

Main news
follow whatsapp

ADVERTISEMENT