अखिलेश ने बृजेश पाठक को बताया बीमार, कहा- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यवाहक हैं

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के चीफ अखिलेश यादव ने सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है. यूपी पुलिस को एक बार फिर कार्यवाहक डीजीपी मिलने पर अखिलेश ने कहा कि उत्तर प्रदेश का डीजीपी कार्यवाहक नहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यवाहक हैं.

उन्होंने कहा,

“तीन कार्यवाहक डीजीपी जो लगातार उत्तर प्रदेश को मिले हैं. मुझे यह महसूस हो रहा है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री भी कहीं कार्यवाहक तो नहीं हैं…उत्तर प्रदेश का डीजीपी कार्यवाहक नहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यवाहक हैं.”

2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के एक सर्वे पर अखिलेश ने कहा कि साल 2024 में बदलाव होगा. 2024 में बीजेपी का सफाया होगा, इसलिए बीजेपी सर्वे के बाद तीन और सर्वे करके अपने दो-दो बार के सांसद रहे नेताओं का टिकट तय करेगी. इसका मतलब कि जो सांसद चुने जा चुके हैं, उनका सफाया होने जा रहा है, उनकी टिकट बदली जा रही है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

राज्य के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक द्वारा उन्नाव में दलित के घर पर खिचड़ी खाने को लेकर अखिलेश ने कहा,

“हम भी खाते हैं, सब लोग खाते हैं. मुझे लगता है कि बीजेपी के लोग जहां खाना खाने जाते हैं, वहां पहले बताते हैं कि हम क्या-क्या खाएंगे.” डिप्टी सीएम बृजेश पाठक को अखिलेश यादव ने बीमार बताया है.

दिल्ली स्थित जंतर-मंतर पर पहलवानों के विरोध-प्रदर्शन को लेकर सपा मुखिया ने कहा कि जिस दिन देश की सबसे बड़ी लोकसभा जिसके बारे में न जाने क्या क्या सपने दिखाए जा रहे हैं जब उसका उद्घाटन हुआ, उसी दिन पुलिस पहलवानों को गिरफ्तार कर रही है. यह संदेश दे रहे हैं बीजेपी के लोग, ना हम संविधान को मानते हैं और ना कानून को मानते हैं, जो लोग आवाज उठाएंगे, उनकी आवाज बंद कर देंगे.

ADVERTISEMENT

उन्होंने कहा कि बीजेपी को बताना चाहिए कि जो नारा कभी उन्होंने दिया था कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, क्या इस तरह से अन्याय कर करके बेटी बचेंगी, बेटी पढ़ेगी? कहीं ना कहीं देश की हर बेटी इन तस्वीरों को देख रही हैं, इस देश की नारी देख रही हैं. इस अपमान का बदला एक-एक नारी आने वाले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ मतदान करके लेगी.

ADVERTISEMENT

    Main news
    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT