किसान आंदोलन का एक साल: प्रियंका बोलीं- ‘भारत में किसान की जय-जयकार हमेशा थी, है और रहेगी’

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने किसान आंदोलन का एक साल पूरा होने के मौके पर 26 नवंबर को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सरकार पर हमला बोला है.

प्रियंका ने ट्वीट कर कहा है, ”किसान आंदोलन का एक साल किसानों के अडिग सत्याग्रह, 700 किसानों की शहादत और निर्मम बीजेपी सरकार के अहंकार और अन्नदाताओं पर अत्याचार के लिए जाना जाएगा. लेकिन भारत में किसान की जय-जयकार हमेशा थी, है और रहेगी. किसानों के संघर्ष की जीत इसका प्रमाण है. जय किसान.”

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भले ही हाल ही में तीन विवादास्पद कृषि कानूनों को वापस लेने का ऐलान कर आंदोलन कर रहे किसान संगठनों की मुख्य मांग मान ली हो, लेकिन एमएसपी की कानूनी गारंटी समेत कई मुद्दों पर अभी भी सरकार और प्रदर्शनकारी किसान संगठनों के बीच गतिरोध दिख रहा है.

किसान आंदोलन का एक साल पूरा होने के मौके पर भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कहा कि यह आंदोलन खेत से संसद की ओर जा रहा है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

टिकैत ने कहा, ”सारी फसल आधे रेट में बिक रही है, हमें तो एमएसपी पर गारंटी चाहिए. किसान को सीधा फायदा एमएसपी की गारंटी से होगा, वह दे नहीं रहे और फिर बहस छेड़ रहे हैं कि किसान नहीं मान रहे.”

किसान आंदोलन के एक साल पर टिकैत बोले- ‘यह खेत से संसद की ओर जा रहा’

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT