देश के बड़े सूबों में से एक उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. इसी के चलते तमाम विपक्षी पार्टियां सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं. इसी क्रम में गुरुवार, 2 सितंबर को लखनऊ में एसपी प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने बेरोजगारी, महंगाई और बढ़ते तेल के दामों के विरोध में तांगा चलाकर अनूठा विरोध-प्रदर्शन किया.
बेरोज़गारी महँगाई बढ़ते तेल के दाम के ख़िलाफ़ और पुरानी धरोहर को बचाने को लेकर आज लखनऊ में बड़े इमाम बाड़ा से पुराने लखनऊ में ताँगा चलाया और ६०० रुपया कमाया।।#petrolPrice #Unemployment #Pricehike @samajwadiparty @yadavakhilesh pic.twitter.com/1aPPR4TYbp
— Dr Anurag bhadouria (@anuragspparty) September 2, 2021
भदौरिया ने ट्वीट कर बताया कि उन्होंने बड़े इमामबाड़ा से लेकर पुराने लखनऊ तक तांगे को चलाया. उन्होंने बताया कि तांगा चलाकर उन्होंने इस पुरानी धरोहर को बचाने का काम किया. भदौरिया के मुताबिक, इस विरोध-प्रदर्शन के दौरान उन्होंने 600 रुपए भी कमाए.
एसपी के साथ बीएसपी, कांग्रेस समेत तमाम राजनीतिक पार्टियां आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के खिलाफ तरह-तरह के प्रदर्शन कर रही हैं. दूसरी ओर बीजेपी ने भी सियासी विरोधियों पर हमले तेज कर दिए हैं. बीजेपी का सोशल मीडिया कैंपेन आक्रामक हो गया है. सोशल मीडिया पर बीजेपी कार्टूनों से लोगों का ध्यान खींच रही है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि जनता 2022 के विधानसभा चुनाव में किस पार्टी को ईवीएम पर बटन दबाकर जिताती है.