मैनपुरी: शिवपाल बोले- जीवन में ऐसा चुनाव नहीं देखा, ऐसा लग रहा जैसे अधिकारी मांग रहे वोट

कुमार अभिषेक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी लोकसभा (Mainpuri By Election), रामपुर विधानसभा  (Rampur By Election)  और खतौली विधानसभा (Khatauli By Election) सीटों के उपचुनाव के लिए आज यानी सोमवार को मतदान शुरू हो गया है. उपचुनावों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) और समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) में सीधी टक्कर है. कांग्रेस और बसपा ने अपने उम्मीदवार उपचुनाव में नहीं उतारे हैं. इस बीच यूपीतक से शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) ने खास बीतचीत की है.

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) (Pragatisheel Samajwadi Party) के प्रमुख शिवपाल सिंह यादव ने यूपीतक से खास बातचीत में कहा कि, मैंने जीवन में ऐसा चुनाव नहीं देखा जहां प्रशासनिक अधिकारी ही सरकार के इशारों पर जनता को धमका रहे हो. ऐसा लग रहा है जैसे अधिकारी ही सीधे वोट मांग रहे हो. इसी वजह से हमें सीधे जनता के पास जाना पड़ा है.

हमारे लोगों को किया जा रहा गिरफ्तार

UP Election News: यूपीतक से खास बातचीत में शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि पिछले 4 दिनों से तो अति हो गई है. एडिशनल एसपी सीओ के नेतृत्व में 10-10 गाड़ियां लेकर अधिकारी लोग समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर छापा मारने के लिए निकल रहे थे. यहां तक की हमारे प्रतिनिधि को उसके घर में घुसकर और दरवाजा तोड़कर गिरफ्तार किया गया. मुझें खुद वहां जाना पड़ा. उन्होंने आगे कहा कि, मैंने खुद डीएम और एसपी से बात की और अपने कार्यकर्ताओं को छुड़ाया.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

रिकॉर्ड वोट से जीतने का श्रेय मुझे रहेगा

मैनपुरी लोकसभा सीट पर चुनावी परिणाम को लेकर शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि अगर डिंपल यादव रिकॉर्ड वोटों से विजयी होती हैं तो इसका श्रेय मुझें रहेगा, लेकिन मुझसे भी ज्यादा इसका श्रेय मुलायम सिंह यादव नेताजी को रहेगा. उन्होंने आगे कहा कि, जनता नेताजी को श्रद्धांजलि के तौर पर वोट देना चाहती है. नेताजी और हमारे लोगों ने यहां का विकास किया है इसलिए जनता हमारे साथ है.

ADVERTISEMENT

अब हमेशा के लिए साथ हैं

अखिलेश यादव और चाचा शिवपाल यादव के बीच मतभेद कई बार खुलकर सामने आए थे. इसके बाद शिवपाल यादव ने सपा से अलग होकर अपनी अलग पार्टी भी बना ली थी. मगर मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव के दौरान उन्होंने खुलकर डिंपल यादव का प्रचार किया है.

ADVERTISEMENT

यूपीतक से बात करते हुए उन्होंने भविष्य की एकता को लेकर बड़ी बात कही. शिवपाल यादव ने कहा कि हम लोग अब साथ हैं और हमेशा-हमेशा के लिए साथ हैं. अब हम इसी तरह से साथ रहकर हमेशा राजनीति करेंगे. इस दौरान प्रसपा के भविष्य पर भी उन्होंने बात की. प्रसपा का क्या सपा में विलय हो जाएगा वाले सवाल पर उन्होंने कहा कि जब दिल मिल गए हैं तो यह भी हो जाएगा. चुनाव के बाद इसे भी देखेंगे.

मकान और सुरक्षा छीने जाने पर ये बोले

UP Politics: शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि ना हमें सरकारी मकान की चिंता है और ना ही सुरक्षा की. हमारे साथ कार्यकर्ता और जनता है, ऐसे में हमें सुरक्षा की चिंता नहीं है. मुझें कोई भय नहीं है. सुरक्षा और मकान छीने जाने के सवाल पर उन्होंंने योगी सरकार पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि छोटे दिल के लोग ऐसा काम करते हैं. ऐसे लोगों से यहीं उम्मीद थी.

क्या बनेंगे सपा के संरक्षक

अपनी आगे की भूमिका के सवाल पर शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि आज चुनाव हो रहा है इसलिए पार्टी में मेरी भूमिका क्या होगी, संरक्षक को लेकर क्या होगा, चुनाव के समय इन बातों का कोई महत्व नहीं है. पहले चुनाव हो जाने दीजिए.

मेरा भी रिकॉर्ड टूटेगा

शिवपाल सिंह यादव ने मैनपुरी में बड़ी जीत का दावा किया. उन्होंने कहा कि डिंपल यादव की बड़ी जीत हो रही है. मेरी विधानसभा जसवंत नगर है यहां भी सारे रिकॉर्ड टूटेंगे. मेरा भी रिकॉर्ड टूटेगा. इसी तरीके से करहल, मैनपुरी, किशनी, भोगांव सब जगह हमारी जीत होगी.

मैनपुरी उपचुनाव: BJP प्रत्याशी रघुराज ने सपा पर लगाए गुंडई-मारपीट के आरोप, जानें क्या कहा

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT