अखिलेश यादव को सीएम नहीं बना पाए, अब पीएम बनाने की बात करने लगे ये विधायक, जानें क्या बोले

आशीष श्रीवास्तव

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजे अब सबके सामने आ चुके हैं. चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) गठबंधन को 273 सीटों के साथ प्रचंड बहुमत हासिल हुआ है. वहीं, दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी (एसपी) गठबंधन 125 सीट जीतकर प्रमुख विपक्षी दल के रूप में सामने आया है. इस बीच लखनऊ मध्‍य विधानसभा सीट से एसपी के टिकट पर चुनाव जीते रविदास मेहरोत्रा ने पार्टी चीफ अखिलेश यादव को लेकर एक बड़ा बयान दिया है.

यूपी चुनाव में बीजेपी के रजनीश कुमार को 10935 वोटों से शिकस्त देने वाले एसपी के रविदास मेहरोत्रा ने यूपी तक से खास बातचीत में कहा है, “हम ईवीएम और जगह-जगह सरकारी मशीनरी की वजह से हारे हैं. हमने जमकर चुनाव लड़ा है, हम 2024 में अखिलेश यादव को प्रधानमंत्री बनाएंगे और अब इसकी तैयारी शुरू हुई है.”

ईवीएम को लेकर मेहरोत्रा ने कहा, “बीजेपी ने ईवीएम और छल कपट से जीत दर्ज की है. अगर ईवीएम का खेला नहीं करते तो ये लोग नहीं जीतते.”

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

आपको बता दें कि 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी और विपक्षी दल एसपी ने बुल्डोजर शब्द का जमकर इस्तेमाल किया. सीएम योगी ने अपनी सभाओं में बुल्डोजर को विकास का प्रतीक बताते हुए कहा कि इसकी मदद से उन्होंने अपराधियों की अवैध सम्पत्तियों पर नकेल कसी है. वहीं, दूसरी ओर एसपी चीफ अखिलेश यादव ने सीएम योगी के इस दावे को खारिज करते हुए कहा कि मौजूदा सरकार ने बुल्डोजर का दुरुपयोग किया है.

अब इसी बुल्डोजर के मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए रविदास मेहरोत्रा ने कहा, “अगर अब गरीब के खिलाफ बुल्डोजर चलेगा, तो हम उसके सामने लेट जाएंगे.”

फिरोजाबाद: सड़क पर बुल्डोजर लेकर निकले BJP के समर्थक, बोले- ‘बाबा की जय’

ADVERTISEMENT

    Main news
    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT