विधान परिषद चुनाव: फिर M-Y समीकरण के सहारे SP, जानें लिस्ट में कितने यादव-मुस्लिम

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के बाद समाजवादी पार्टी (एसपी) अब अपनी M-Y यानी कि मुस्लिम-यादव रणनीति पर कायम है. दरअसल, विधान परिषद चुनाव के लिए हाल ही में जारी हुई 35 प्रत्याशियों की लिस्ट में एसपी ने कुल 21 यादवों के साथ-साथ 4 मुस्लिम प्रत्याशियों को मौका दिया है. हालांकि, गौर करने वाली बात यह भी है कि एसपी की जारी हुई लिस्ट में 21 यादव प्रत्याशियों का पूरा नाम नहीं लिखा गया है. इसपर एसपी फिलहाल चुप्पी साधे हुए है.

आपको बता दें कि एसपी ने यूपी विधानसभा चुनाव में 403 सीटों में से 64 पर मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट दिए था. वहीं, बीएसपी ने 88 मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट दिया था. इस चुनाव में एसपी मुस्लिम-यादव फॉर्मूले से परहेज करती नजर आई थी और नॉन यादव ओबीसी को साधती दिखी थी. मगर इस बार एमएलसी चुनाव में एसपी एक बार फिर M-Y ट्रैक पर वापस आती नजर आई है. हालांकि, इस बार अगर 4 मुस्लिम उम्मीदवार हैं, तो 4 ब्राह्मणों को भी तवज्जो दी गई है. गैरयादव प्रतिनिधियों को नाममात्र जगह मिली है.

एसपी सूत्रों की ओर से यह भी बताया गया है क्योंकि यह चुनाव सीधे जनता से न होकर पंचायत प्रतिनिधियों के जरिए होना है, यही वजह है की पार्टी ने नई रणनीति के तहत उन्हीं को टिकट दिया है जो क्षेत्र में प्रभावशाली हैं और वोट हासिल कर सकते हैं.

एसपी ने इस बार कुर्मी, प्रजापति, शाक्य, जाट, छत्रिय को भी एक-एक टिकट दिया है. इस पूरी लिस्ट में नए चेहरों पर भी दांव खेला गया है. अगर 36 में कुल 11 मौजूदा एमएलसी हैं, तो बचे हुए सब नए चेहरे हैं. गौरतलब है की यूपी चुनाव से पहले 36 में कुल 33 सीटें एसपी के पास थीं, जिनमें से 7 एमएलसी बीजेपी में चले गए, जिनकी जगह नए चेहरों को टिकट दिया गया है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

विधान परिषद चुनाव: एक बार फिर होगा BJP और SP के बीच सीधा मुकाबला, जानिए बड़ी बातें

    Main news
    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT