गोरखनाथ मंदिर हमला केस: अखिलेश बोले-‘मुर्तजा के मानसिक स्वास्थ्य के पहलू को भी देखना होगा’

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

समाजवादी पार्टी (एसपी) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को गोरखपुर के मंदिर के बाहर सुरक्षाकर्मियों पर हमले के आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी के मानसिक स्वास्थ्य को ध्यान में रखने का आह्वान करते हुए सत्तारूढ़ भाजपा की इस बात के लिए आलोचना की कि वह इस घटना को खींच रही है.

उन्होंने बलिया में उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा के 12वीं के प्रश्नपत्र लीक मामले में तीन पत्रकारों की गिरफ्तारी का विषय भी उठाते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार में लोकतंत्र का चौथा स्तंभ भी सुरक्षित नहीं है.

रविवार की रात गोरखनाथ मंदिर में एक युवक द्वारा सुरक्षाकर्मियों पर हमले के बारे में पूछे जाने पर एसपी अध्यक्ष ने संवाददाताओं से कहा, ‘ अभी जो जानकारी आ रही हैं और उसके पिता ने जो कहा है उसके हिसाब से उसे दिमागी समस्याएं थी, उसके साथ बाइपोलर इश्यूज (मनोविकार) थे. मुझे लगता है, वह पहलू भी देखना पड़ेगा. भाजपा तो वह पार्टी है जो बात को न जाने कितना खींच देती है.”

अखिलेश यादव विधान परिषद चुनाव के सिलसिले में कन्नोज आये थे. रविवार की देर रात, 30 वर्षीय आईआईटी स्नातक अहमद मुर्तजा अब्बासी ने गोरखनाथ मंदिर परिसर में प्रवेश करने की कोशिश की और जब सुरक्षाकर्मियों ने उसे रोकने की कोशिश की, तो उसने उनपर धारदार हथियार से हमला किया, जिससे (पीएसी) के दो कॉन्स्टेबल घायल हो गए.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

मामले की जांच यूपी पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) और आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) की संयुक्त टीम कर रही है और जांचकर्ताओं को संदेह है कि अब्बासी खुद कट्टरपंथी थे. गोरखनाथ मंदिर परिसर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आवास भी है जो मंदिर के मुख्य पुजारी हैं. हालांकि, हमले के वक्त योगी आदित्यनाथ मंदिर परिसर में नहीं थे.

अखिलेश यादव ने पत्रकारों से बातचीत में उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा के 12वीं के पेपर लीक मामले में बलिया के तीन पत्रकारों की गिरफ्तारी का जिक्र करते हुए कहा कि भाजपा सरकार में लोकतंत्र का चौथा स्तंभ भी सुरक्षित नहीं है.

उन्होंने कहा, ‘भाजपा शासन में पत्रकार भी सुरक्षित नहीं हैं. बलिया में बोर्ड परीक्षा के संस्कृत और अंग्रेजी के पेपर लीक को उजागर करने के लिए पत्रकारों को गिरफ्तार किया गया था. यह एक बहुत ही निंदनीय व्यवहार है.’

ADVERTISEMENT

उन्होंने भाजपा को ‘लोकतंत्र का सीरियल किलर’ करार देते हुए आरोप लगाया कि वह वोट लूटने में माहिर हो गई है.

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले पंचायत चुनाव में जिस तरह से लखीमपुर में महिला प्रत्याशी के कपड़े फाड़े गए और हाल ही में विधान परिषद चुनाव में नामांकन प्रक्रिया के दौरान एटा में एसपी प्रत्याशी का पर्चा फाड़ दिया गया , वह ‘दिखाता है कि भाजपा को न तो संविधान में, न ही कानून और लोकतंत्र में भरोसा है.’

ADVERTISEMENT

एसपी प्रमुख ने आशा व्यक्त की कि अधिकारी स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से विधान परिषद चुनाव कराएंगे और कहा कि उनकी पार्टी अपने उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने के लिए समर्पित रूप से काम कर रही है और उम्मीद है कि एसपी अधिक से अधिक सीटें जीतेगी. एसपी सुप्रीमो ने यह भी आरोप लगाया कि जब से भाजपा सत्ता में आई है, डकैती और लूट की घटनाएं बढ़ी हैं और हाल की घटनाओं का हवाला दिया.

योगी पर अखिलेश का तंज! बोले- जो SP की लाल टोपी पर न जाने क्या कहते थे, आज खुद टोपी पहन लिए

    Main news
    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT