BJP के ‘टिफिन पर चर्चा’ कार्यक्रम को लेकर अखिलेश ने कसा तंज! बालासोर रेल हादसे पर कही ये बात

अभिषेक वर्मा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Akhilesh Yadav News: समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव सोमनवार 5 जून को पार्टी कार्यकर्ताओं की दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला में भाग लेने के लिए लखीमपुर खीरी पहुंचे. यहां सपा प्रमुख ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला. साल 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले बूथ से लेकर जिला स्तर तक के कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करने निकले अखिलेश यादव ने यहां पूर्व विधायक आरए उस्मानी के आवास पर पत्रकारों से बातचीत में कहा, “महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है और सरकार ‘टिफिन पर चर्चा’ करा रही है. भाजपा का ये टिफिन कार्यक्रम क्या है?”

बालासोर रेल हादसे पर ये बोले अखिलेश

ओडिशा के बालासोर जिले में हुए रेल हादसे का परोक्ष रूप से जिक्र करते हुए अखिलेश ने कहा, ”जो ट्रिपल इंजन का सपना दिखा रहे थे, उनके ट्रिपल इंजन ही आपस में भिड़ गए.” दरअसल, केंद्र, राज्य और नगर निकाय चुनावों में भाजपा की जीत के मद्देनजनर भाजपा नेताओं द्वारा ‘ट्रिपल-इंजन’ शब्द का इस्तेमाल किया जा रहा है.

गौरतलब है कि ओडिशा के बालासोर जिले में शुक्रवार को तीन ट्रेन हादसे का शिकार हो गई थी, जिनमें 275 लोगों की मौत हुई है और करीब 1200 लोग जख्मी हुए हैं.

‘महंगाई और बेरोजगारी चरम प

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

भाजपा के ‘टिफिन पर चर्चा’ कार्यक्रम को लेकर अखिलेश ने बोला हमला

र है और सरकार ‘टिफिन पर चर्चा’ करा रही है. भाजपा का ये टिफिन कार्यक्रम क्या है? क्या आप उन्हें (बच्चों को) जूते दे रहे हैं. जो बच्चों को खाना नहीं दे रहे हैं और खुद टिफिन खा रहे हैं, उनसे क्या उम्मीद की जा सकती है कि वे बच्चों का भविष्य संवारेंगे.

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के नौ वर्ष पूरे होने पर भाजपा ने 30 मई से जनसंपर्क अभियानों की एक श्रृंखला शुरू की है और यह 30 जून तक जारी रहेगी. इस कड़ी में ‘टिफिन पर चर्चा’ कार्यक्रम भी शामिल किया गया है, जिसकी शुरुआत योगी आदित्‍यनाथ ने रविवार को गोरखपुर में की थी.

किसानों को सरकार से इंसाफ की कोई उम्मीद नहीं: अखिलेश

लखीमपुर से चुनावी अभियान की शुरुआत करने के सवाल पर यादव ने कहा, “लखीमपुर कभी गन्ने और मिठास के लिए जाना जाता था लेकिन यहां अब किसानों पर ‘थार'(गाड़ी) चढ़ाई जा रही है. किसानों को सरकार से इंसाफ की कोई उम्मीद नहीं.”

ADVERTISEMENT

गौरतलब है कि तीन अक्‍टूबर 2021 को लखीमपुर खीरी जिले के तिकुनिया क्षेत्र में किसानों के प्रदर्शन के दौरान भड़की हिंसा में चार किसानों और एक पत्रकार समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी. किसानों पर ‘थार’ (गाड़ी) चढ़ाने का आरोप केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के पुत्र आशीष मिश्रा पर लगा. इस आरोप में आशीष जेल में है.

ADVERTISEMENT

    Main news
    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT