2022 चुनाव: क्या उत्तर प्रदेश में किंगमेकर बनना चाहते हैं ओवैसी?
उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की अगुवाई वाली पार्टी एआईएमआईएम भी ताल ठोंकेगी. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि इस चुनाव में ओवैसी की भूमिका क्या होगी, क्या वह किंगमेकर बनना चाहते हैं?
हाल ही में 'पंचायत आज तक' में ओवैसी से इस बारे में यह सवाल पूछा गया था- ''आप किंगमेकर हैं, गेम ब्रेकर हैं, क्या हैं आप, यूपी में आपकी क्या भूमिका है?'' तो उन्होंने कहा,
''ना मैं किंगमेकर हूं, ना मैं गेम ब्रेकर हूं और ना मैं स्पीड ब्रेकर हूं. मैं वो हूं जो उत्तर प्रदेश के मुसलमानों में एक लीडरशिप पैदा करने के लिए आया है. मैं यहां लीडर बनने नहीं आया हूं.''
असदुद्दीन ओवैसी, एआईएमआईएम नेता
ओवैसी ने कहा कि लंबे वक्त से खुद को सेक्युलर कहने वाली पार्टियों ने मुसलमानों को बीजेपी का डर दिखाया है और बीजेपी ने हिंदुओं को मुसलमानों का डर दिखाया है, इस तरह से इन पार्टियों ने अपनी-अपनी दुकानें चलाई हैं.
इसके आगे उन्होंने कहा, ''अब हम अपना गेम खेलेंगे. हम अपनी राजनीतिक रणनीति को बनाएंगे. ये हमारा मकसद है. आखिर कब तक मुसलमान बीजेपी से डरता रहेगा.''
ओवैसी ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव का नाम लेते हुए कहा, ''M-Y (मुस्लिम-यादव) कॉम्बिनेशन की बात करते हैं, डराते हैं बीजेपी से और मलाई खिलाते हैं Y को खाली''
उन्होंने कहा, ''उत्तर प्रदेश में हर समाज की लीडरशिप है, अगर किसी की लीडरशिप नहीं है तो मुस्लिम समाज की नहीं है.''
बीजेपी को लेकर एक सवाल के जवाब में ओवैसी ने कहा, ''मैं साफ कह रहा हूं कि हम बीजेपी के साथ नहीं जा सकते, समंदर के दो किनारे कभी एक नहीं हो सकते.''