क्या महंगी हो जाएंगी बनारसी साड़ियां? काशी के बुनकर समाज की महापंचायत में बड़ा फैसला

रोशन जायसवाल

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

बढ़ती महंगाई के असर से अब देश दुनिया में अपनी पहचान के लिए मशहूर बनारसी साड़ी भी अछूती नहीं है.

वाराणसी में 14 नवंबर को बुनकरों ने महापंचायत बुलाकर अपनी मजदूरी और साड़ी की कीमत बढ़ाने का फैसला लिया है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

महापंचायत में बुनकरों ने मजदूरी में 20 फीसदी तो स्थानीय और घरेलू बाजार में बनारसी साड़ी और वस्त्रों की बिक्री के दाम में 25 फीसदी इजाफा करने का फैसला लिया है.

महापंचायत को सफल बनाने के लिए बुनकरों ने 14 नवंबर को अपने करघों को भी बंद रखा था.

ADVERTISEMENT

बुनकर तंजीम चौदहों के सरदार मकबूल हसन ने बताया कि आज हमारे बुनकरों भाईयों के आगे रोजी-रोटी का मसला आ चुका है, मजदूरी कम मिलने की वजह से बहुत सारे बुनकर पलायन कर गए.

मकबूल हसन ने कहा, “इस पलायन को कैसे रोका जाए और इस उद्योग को कैसे बचाया जाए? इस पर विचार करने के बाद यह फैसला लिया गया है.”

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT