यूपी चुनाव: मेरठ के भाषण में ओवैसी ने जब किया जिन्ना का जिक्र, जानें इस बार क्या बोले
AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने शनिवार को मेरठ के किठौर में जनसभा संबोधित कर एसपी, बीएसपी, कांग्रेस और बीजेपी पर तीखा प्रहार किया. ओवैसी ने…
ADVERTISEMENT
AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने शनिवार को मेरठ के किठौर में जनसभा संबोधित कर एसपी, बीएसपी, कांग्रेस और बीजेपी पर तीखा प्रहार किया.
ओवैसी ने एसपी-बीएसपी पर निशाना साधते हुए कहा कि इन पार्टियों को वोट देने से इंकलाब नहीं आएगा.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ओवैसी ने कहा, “जिन्ना के पैगाम को हमने ठोकर मारी थी. वतन से मोहब्बत आज भी है कल भी रहेगी.”
ओवैसी ने कटाक्ष करते हुए कहा कि मुसलमानों को पाकिस्तान जाने के लिए कहा जाता है और कल (रविवार, 24 अक्टूबर) दोनों देश क्रिकेट खेलेंगे.
ADVERTISEMENT
ओवैसी ने कहा, “मैं ‘मोहतरमा’ से पूछना चाहता हूं कि उन्नाव का फैसल पुलिस कस्टडी में मर गया वह वहां क्यों नहीं गईं.” इसे प्रियंका गांधी पर निशाने के तौर पर देखा गया.
ओवैसी के मुताबिक, “आंकड़े कह रहे हैं कि उत्तर प्रदेश में दलितों के बाद सबसे ज्यादा नाइंसाफी मुस्लिमों के साथ हुई है.”
ADVERTISEMENT
ओवैसी ने मौलाना कलीम सिद्दीकी का नाम लेते हुए पूछा कि कितनी पार्टियों ने उनका नाम लिया. ओवैसी ने कहा, “कलीम का नाम इसलिए नहीं लिया गया क्योंकि ‘श्याम’ नाराज हो जाएगा.”
बकौल ओवैसी, “अखिलेश यादव तीन इलेक्शन (2014, 2017 और 2019) हार चुके हैं और उनकी पार्टी को 2022 में मुसलमान वोट देने की गलती न करें.”
ADVERTISEMENT