यूपी में घर ढूंढ रहे हैं बीजेपी के दिग्गज नेता, जानें चुनाव से पहले इस कवायद के क्या मायने
यूपी में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव का शंखनाद कर चुकी भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अब अपनी कमर और कस ली है. दरअसल,…
ADVERTISEMENT
यूपी में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव का शंखनाद कर चुकी भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अब अपनी कमर और कस ली है.
दरअसल, BJP ने यूपी के अपने चुनाव प्रभारी और सह-प्रभारियों को चुनाव तक अपने-अपने प्रभार वाले क्षेत्रों में अस्थाई तौर पर निवास करने को कहा है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
BJP ने कहा है कि चुनाव प्रभारी और सह-प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में अस्थाई घर/फ्लैट किराए पर लेकर अगले 4 महीनों तक वहीं रहें.
पार्टी के निर्देश के बाद प्रभारी और सह-प्रभारियों ने घर ढूंढने शूरू कर दिए हैं. खबर है कि कुछ नेताओं ने घर फाइनल भी कर लिया है.
ADVERTISEMENT
बता दें कि बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को चुनाव प्रभारी बनाने के साथ ही 7 सह-प्रभारियों की नियुक्ति की थी.
इन सह प्रभारियों में अनुराग ठाकुर, अर्जुन राम मेघवाल, अन्नपूर्णा देवी, सरोज पांडेय, कैप्टन अभिमन्यु, विवेक ठाकुर और शोभा करांदलाजे के नाम शामिल हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT