EC ने बताया, UP में कोरोना संक्रमित कैसे डालेंगे वोट, आपराधिक छवि वाले कैंडिडेट्स का क्या?
चुनाव आयोग ने गुरुवार को यूपी समेत अन्य राज्यों में आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए एक अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस की. मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC)…
ADVERTISEMENT
चुनाव आयोग ने गुरुवार को यूपी समेत अन्य राज्यों में आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए एक अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस की.
मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) सुशील चंद्रा ने चुनाव के दौरान कोविड प्रोटोकॉल के पालन को लेकर चुनावी तैयारियों की जानकारी दी.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
उन्होंने बताया कि चुनाव में सारे पोलिंग अधिकारी फुल वैक्सीनेटेड होंगे. उनको फ्रंट लाइन वर्कर का दर्जा होगा. बूस्टर डोज प्राथमिकता में दी जाएगी. हर बूथ पर कोविड-19 से बचाव के उपाय होंगे.
80 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्ग और कोरोना संक्रमित व्यक्ति घर से ही मतदान कर सकेंगे. कोरोना संक्रमित मतदाताओं के लिए चुनाव आयोग की टीम PPE किट पहनकर उनके घर जाएगी.
ADVERTISEMENT
पोलिंग टाइम भी 1 घंटा बढ़ाया. जो भी अधिकारी 3 साल से अधिक किसी इलेक्शन प्रोसेस में हैं, उनका ट्रांसफर होगा.
उन्होंने लोगों से चुनाव के वक्त सीविजिल ऐप का इस्तेमाल कर किसी भी संदिग्ध गतिविधि, जैसे शराब बांटना, कैश देना, पेड न्यूज इत्यादि के बारे में जानकारी देने की अपील की.
ADVERTISEMENT
आपराधिक पृष्ठभूमि के कैंडिडेट को खुद मीडिया में, पेपर में, TV पर प्रसारित करना होगा कि उन पर क्या आरोप हैं और कौन-कौन सी धाराएं लगी हैं.
राजनीतिक दलों को भी बताना होगा कि उन्होंने इस आपराधिक छवि के व्यक्ति को ही अपना कैंडिडेट क्यों चुना.
ADVERTISEMENT