सपा MLC पम्पी का बनाया समाजवादी इत्र अखिलेश ने किया लॉन्च, क्या है कन्नौज के इत्र की कहानी
समाजवादी पार्टी चीफ अखिलेश यादव ने पार्टी विधायक पम्मी जैन द्वारा बनाए गए इत्र का लॉन्च किया. इस इत्र का नाम समाजवादी सुगंध रखा गया…
ADVERTISEMENT
समाजवादी पार्टी चीफ अखिलेश यादव ने पार्टी विधायक पम्मी जैन द्वारा बनाए गए इत्र का लॉन्च किया.
इस इत्र का नाम समाजवादी सुगंध रखा गया है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
एसपी पार्टी के अनुसार, वैज्ञानिकों द्वारा यह परफ्यूम 4 से 6 महीने की मेहनत के बाद तैयार हुआ है जो 2022 में नफरत को खत्म कर खुशबू बिखेर देगा.
कन्नौज इत्र नगरी के तौर पर फेमस है. यहां इत्र कारोबार की करीब 200 से अधिक इकाइयां मौजूद हैं. इत्र बनाने के लिए कई शहरों से यहां फूल और लकड़ियां मंगाई जाती हैं.
ADVERTISEMENT
कन्नौज का इत्र पूरी तरह से प्राकृतिक गुणों से भरपूर होता है. इसमें अल्कोहल का इस्तेमाल नहीं किया जाता है. यहां से इत्र की सप्लाई यूके, यूएस, सउदी अरब समेत कई देशों में की जाती है.
ADVERTISEMENT