दिल्ली-मेरठ हाईवे पर मुफ्त सफर खत्म, अब देना होगा इतना टोल टैक्स, जानें पूरी डिटेल

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

दिल्ली मेरठ हाईवे पर एक अप्रैल से टोल अदा करना होगा. अलग-अलग एंट्री पॉइंट के लिए अलग-अलग चार्ज फिक्स करते हुए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है.

दिल्ली के सराय काले खान एंट्री से हाईवे पर जाने वाले वाहन अगर रसूलपुर सिकरोद उतरेंगे तो यह दूरी 31 किलोमीटर है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

इसी तरह भोजपुर की दूरी 45 किलोमीटर है और मेन टोल प्लाजा काशी की दूरी 58.23 किलोमीटर है.

ऐसे में सराय काले खान से चढ़ने वाले यात्रियों को रसूलपुर उतरने पर 100 रुपये, भोजपुर के लिए 130 रुपये और काशी मेन टोल प्लाजा तक जाने के लिए 155 रुपये देने होंगे.

ADVERTISEMENT

लाइट मोटर व्हीकल यानी कार, जीप और वैन के लिए रसूलपुर उतरने पर 165 रुपये, भोजपुर 210 रुपये और मेन टोल प्लाजा यानी काशीपुर उतरने पर 245 रुपये देने होंगे.

बस और ट्रक के लिए यह राशि रसूलपुर में 345 रुपये, भोजपुर में 435 रुपये और मेन प्लाजा यानी काशीपुर में 520 रुपये होगी.

ADVERTISEMENT

इसी तरह एमपी थ्री व्हीलर को रसूलपुर के लिए 375, भोजपुर के लिए 475 और काशीपुर के लिए 500 रुपये टोल देना होगा.

एमएवी 4-6 वाहन के लिए रसूलपुर तक 540, भोजपुर तक 685 और मेन टोल प्लाजा यानी काशीपुर तक 815 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT