UPTET परीक्षा: सॉल्वर गैंग के कई आरोपी अरेस्ट, जानें एग्जाम में कहां हुई साजिश की कोशिश

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के दौरान मूल अभ्यर्थी के स्थान पर परीक्षा में दूसरे को बैठाने से संबंधित विभिन्न मामलों में 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

प्रयागराज जिले की पुलिस और राज्य पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने UPTET को प्रभावित करने वाले गिरोह के 14 सदस्यों को गिरफ्तार किया.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

फर्जी तरीके से बनाए गए नौ आधार कार्ड, आठ प्रवेश पत्र एवं अन्य दस्तावेज बरामद किए गए. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ‘साल्वर गैंग’ के कुछ सदस्य सक्रिय हैं.

पुलिस की टीम ने रेलवे स्टेशन के सामने परीक्षा से संबंधित दस्तावेज का वितरण कर रहे 13 लोगों से पूछताछ की. उन्होंने अभ्यर्थी की जगह परीक्षा देने की बात स्वीकार की.

ADVERTISEMENT

एसटीएफ ने टीईटी परीक्षा में दूसरे अभ्यर्थी के स्थान पर परीक्षा देने आए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया और उसके पास से एक जाली आधार कार्ड, पैन कार्ड बरामद किया.

आरोपी अमरजीत वर्मा के पास से एक इलेक्ट्रानिक डिवाइस बरामद हुई है. वह 20 हजार रुपये लेकर आवेदक विवेक कुमार के स्थान पर परीक्षा दे रहा था.

ADVERTISEMENT

मुरादाबाद में सॉल्वर गैंग के सदस्य सोनू पाल को भी गिरफ्तार किया गया. मेरठ से मोनू प्रजापति, राजा तोमर और अनिल कुमार नामक अभ्यर्थी को गिरफ्तार किया गया.

(इनपुट्स- भाषा)

यूपी पुलिस का दावा- यह TET अभ्यर्थियों की तस्वीर नहीं, पोस्ट करने वालों पर ले रही है ऐक्शन

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT