बनारस स्टेशन: एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं, 100 करोड़ खर्च, देखिए क्या आए बदलाव

उदय गुप्ता

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

13-14 दिसंबर की रात को पीएम नरेंद्र मोदी ने बनारस रेलवे स्टेशन का दौरा किया.

पीएम बनारस रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 8 पर पहुंचे और उन्होंने स्टेशन पर हुए विकास कार्य का जायजा लिया.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

बता दें कि इस स्टेशन का नाम मंडुआडीह था, जिसे इसी साल जुलाई महीने में बदलकर बनारस रखा गया.

इस स्टेशन को यात्रियों की सुविधाओं के मद्देनजर वर्ल्ड क्लास की श्रेणी में विकसित किया गया है. यहां यात्रियों को एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं देने की कोशिश की गई हैं.

ADVERTISEMENT

पहले इस स्टेशन पर महज तीन प्लेटफॉर्म हुआ करते थे, लेकिन वर्तमान समय में यहां पर कुल आठ प्लेटफार्म हैं.

इस स्टेशन पर एक वेटिंग हाल भी बनाया गया है. जिसकी क्षमता 161 यात्रियों के बैठने की है. साथ ही 108 सीट का अपर क्लास वेटिंग हॉल भी है.

ADVERTISEMENT

रेलवे के अधिकारियों के अनुसार इस स्टेशन को विकसित करने के लिए पिछले 6 सालों में तकरीबन 100 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं.

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार ने इस रेलवे स्टेशन का नाम बदल जाने के पीछे का कारण बताया.

बकौल पंकज, “दूरदराज से आने वाले यात्रियों को इसके पिछले नाम से कुछ भ्रम होता था. लोग इस स्टेशन को बनारस से कनेक्ट नहीं कर पाते थे. जिसे दूर करने के लिए इस स्टेशन का नाम बदलकर बनारस किया गया.”

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT