मान्यता: पीलीभीत के इस मंदिर में हैंडपंप लगवाने से ही खुश हो जाते हैं भोलेनाथ, जानें
पीलीभीत की पूरनपुर तहशील के सिरसा जंगल में बाबा इकोहत्तरनाथ मंदिर में दिव्य शिवलिंग विराजमान है. महाशिवरात्रि, मौनी अमावस्या और सावन माह में बाबा इकोहत्तरनाथ…
ADVERTISEMENT
पीलीभीत की पूरनपुर तहशील के सिरसा जंगल में बाबा इकोहत्तरनाथ मंदिर में दिव्य शिवलिंग विराजमान है.
महाशिवरात्रि, मौनी अमावस्या और सावन माह में बाबा इकोहत्तरनाथ मंदिर में भक्तों का जमावड़ा लगता है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
यह मंदिर पूरनपुर तहसील से 12 किलोमीटर दूर जंगल के बीचो-बीच गोमती नदी के किनारे स्थित है.
गोमती नदी का किनारा और जंगल की हरियाली के बीच शांत माहौल में ये मंदिर लोगों के आकर्षण का केंद्र है.
ADVERTISEMENT
मंदिर जाने के रास्ते सैकड़ों की संख्या में हैंडपंप जमीन पर लगे दिखाई देते हैं.
दरअसल, ऐसी मान्यता है कि जिस भक्त की मनोकामना पूरी हो जाती है वो यहां पर हैंडपंप लगवा देता है.
ADVERTISEMENT
ऐसी ही खबरों को पढ़ने के लिए uptak.in पर क्लिक करें.
ADVERTISEMENT