पंक्चर बनाकर 6 लोगों का परिवार चलाती है, BA भी कर रही बिटिया, अब बनेगी ‘आगरा का गौरव’
धूम-3 फिल्म के एक गाने की पंक्ति ‘…अपने हाथों किस्मत लिखने आज चले हैं हम’ आगरा निवासी राजकुमारी नामक युवती पर एक दम सटीक बैठती…
ADVERTISEMENT
धूम-3 फिल्म के एक गाने की पंक्ति ‘…अपने हाथों किस्मत लिखने आज चले हैं हम’ आगरा निवासी राजकुमारी नामक युवती पर एक दम सटीक बैठती हैं.
आपको बता दें कि बीए प्रथम वर्ष की छात्रा राजकुमारी आर्थिक स्थिति ठीक न होने के चलते पंक्चर बनाकर छह लोगों के परिवार का भरण पोषण कर रही हैं.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
राजकुमारी के इस जज्बे को देखते हुए उन्हें अब शहर की रोशनी नामक संस्था ‘आगरा का गौरव’ सम्मान प्रदान करेगी.
मिली जानकारी के अनुसार, राजकुमारी सुबह 2 घंटे और शाम को 3 घंटे से ज्यादा पंक्चर की दुकान पर बैठती हैं.
ADVERTISEMENT
राजकुमारी ने बताया, “पिता की तबीयत खराब रहती थी, इसी वजह से मुझे खुद ही पंक्चर की दुकान संभालनी पड़ी.”
वहीं राजकुमारी के पिता हेत सिंह ने बताया, “मुझे अपनी बेटी पर गर्व है. बेटी की मेहनत की वजह से ही घर का खर्चा चलता है.”
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT