गाजियाबाद पुलिस की एडवाइजरी, गंगा पाइपलाइन मरम्मत के लिए 10 नवंबर तक बंद रहेगा एनएच-9
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में पुलिस ने गंगा जल पाइपलाइन के मरम्मत कार्य के मद्देनजर 10 नवंबर तक राष्ट्रीय राजमार्ग-9 को बंद रखने की घोषणा…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में पुलिस ने गंगा जल पाइपलाइन के मरम्मत कार्य के मद्देनजर 10 नवंबर तक राष्ट्रीय राजमार्ग-9 को बंद रखने की घोषणा की है. नोएडा और गाजियाबाद की ओर जाने वाले वाहनों को टिगरी गोल चक्कर से होकर गुजरने की अनुमति होगी.
ट्रैफिक पुलिस की तरफ से जारी एडवाइजरी में बताया गया है कि यह मरम्मत का काम 20 अक्टूबर से शुरू होगा और 10 नवंबर तक चलेगा. इसके मुताबिक नोएडा/ग्रेटर नोएडा की ओर से आने वाले सभी वाहन तिगरी गोलचक्कर से गाजियाबाद की ओर न जाकर अन्य वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करें.
इसके मुताबिक तिगरी गोलचक्कर गाजियाबाद सीमा से कोई भी बड़ा वाहन राहुल विहार/विजयनगर की तरफ नहीं जा सकेगा. सभी वाहन चार मूर्ति होकर अपने गंतव्य को जा सकते हैं.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
इसके अलावा चार मूर्ति ग्रेटर नोएडा से आने वाले छोटे/हल्के वाहन, जो नोएडा/गाजियाबाद/ दिल्ली की ओर जाना चाहते हैं, वे तिगरी अंडरपास डायवर्जन पॉइंट से वापस होकर विजयनगक बाईपास अंडरपास से होकर दिल्ली/गाजियाबाद/नोएडा एनएच-9 होकर जा सकते हैं. सर्विस रोड से कोई भी वाहन नोएडा की ओर नहीं जा सकेगा.
सिद्धार्थ विहार, मोहननगर से आने वाला यातायात जिसे तिगरी अंडरपास से नोएडा/दिल्ली जाना है, वो विजयनगर बाईपास अंडरपास का प्रयोग कर एनएच-9 का प्रयोग कर सकते हैं. सर्विस रोड से यहां भी कोई वाहन नोएडा नहीं जा सकेगा.
ADVERTISEMENT