गाजियाबाद में बुलेट पर लड़कियों के स्टंट के वीडियो हुए वायरल, पुलिस ने की ये कार्रवाई

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

गाजियाबाद में सोशल मीडिया का खुमार युवाओं पर कुछ ज्यादा ही हावी हो रहा है. लगातार यहां के युवाओं के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल दिखाई देते हैं.

इसके बाद पुलिस उनका संज्ञान भी लेती है और कार्रवाई भी करती दिखाती है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

पर यह सोशल मीडिया पर फेमस होने की तलब है कि जाती ही नहीं और युवा रील बनाने से बाज नहीं आ रहे हैं.

पुलिसिया कार्रवाई के बाद उन्हें चालान और जुर्माना भी भुगतना पड़ रहा है, बावजूद इसके सोशल मीडिया पर फेमस होने का नशा कम होने का नाम नहीं ले रहा है.

ADVERTISEMENT

सोशल मीडिया पर बनाए गए अपने अकाउंट के फॉलोअर्स और वहां से मिलने वाली धन राशि के लिए यह युवा अपने साथ-साथ दूसरों की जान भी खतरे में डालने से नहीं चूकते हैं.

गाजियाबाद में अब तक कई सारे वीडियो ऐसे आ चुके हैं जिनमें साफ तौर पर दिखाई दे रहा है किस तरह से वह अपनी जान के साथ-साथ दूसरों की जान भी खतरे में डाल रहे हैं.

ADVERTISEMENT

बुधवार को भी गाजियाबाद की ट्रैफिक पुलिस द्वारा चार वायरल वीडियो के संज्ञान लेते हुए चालान किए गए. जिसमें बुलेट पर लड़कियों द्वारा स्टंट किया गया.

ट्रैफिक एसएसपी रामानंद कुशवाहा के मुताबिक, गाजियाबाद में जनवरी से अब तक 22 लोगों के चालान ऐसे वीडियो बनाने वालों के खिलाफ किए जा चुके हैं.

उन्होंने बताया, “जिन लोगों के खिलाफ पुलिस पहले कार्रवाई कर चुकी है उसके वीडियो फिर सामने आते हैं तो इस बार चालान के साथ उनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया जाएगा.”

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT