फिरोजाबाद के इस मंदिर में चढ़ता है मुर्गी के अंडे का प्रसाद, नारियल की तरह फोड़ते हैं इसे

यूपी तक

ADVERTISEMENT

uptak
uptak
social share
google news

फिरोजाबाद मुख्यालय से 14 किलोमीटर दूर दक्षिण में थाना मठसेना इलाके के अंतर्गत गांव बिलहैना में बाबा नगरसेन का मंदिर है.

जहां साल में दो दिन के लिए लगे मेले में हजारों की संख्या में श्रद्धालु शिरकत करने आते हैं. बाबा नगरसेन को प्रसन्न करने के लिए उनकी मूर्ति पर अंडे चढ़ाए जाते हैं.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

भीड़ अधिक होने के कारण श्रद्धालु दूर से ही मंदिर में अंडे फेंक दिया करते हैं. दूसरे मंदिरों की तरह यहां नारियल नहीं फोड़ा जाता, बल्कि फेंकने से अंडे फूटते हैं.

श्रद्धालु बताते हैं कि यहां लगने वाला मेले लगभग 150 साल पुराना है. लोगों को लगता है कि यहां के आशीर्वाद से छोटे बच्चों के रोग ठीक हो जाते हैं.

ADVERTISEMENT

इस मंदिर में महिलाएं, पुरुष, बच्चे और वृद्ध अंडे का प्रसाद चढ़ाते हैं. इसके साथ हलवा पूरी, लड्डू, बतासे भी चढ़ते हैं, लेकिन अंडे को चढ़ाने का महत्व अधिक माना जाता है.

यह मेला बिलहैना गांव में वैशाख के महीने में 3 दिन का लगता है. जहां बेहद गर्मी में भी भारी भीड़ जुटती है.

ADVERTISEMENT

मंदिर में अंडा चढ़ाने की असल कहानी सही-सही कोई भी बता पाने में असमर्थ है.

हालांकि मंदिर कमेटी अध्यक्ष जगन्नाथ सिंह बताते हैं कि बाबा नगर सेन के साथ-साथ उनके एक साथी भूरा सैयद का भी यही स्थान है.

उनके मुताबिक उन्हें प्रसन्न करने के लिए ही लोग अन्य खाने के सामान के साथ अंडा चढ़ाते हैं.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT